स्कॉलरशिप न मिलने पर छात्रों ने समाज कल्याण अधिकारी का घेराव किया। इन दिनों हजारों स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप अटक गई है ।


मेरठ ब्यूरो। स्टूडेंट्स की आर्थिक समस्याओं के कारण किसी छात्र की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए सरकार स्कॉलरशिप देती है। मौजूदा सत्र मे शासन ने ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 65.20 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। इससे ऐसे हजारों छात्रों को आवेदन विभाग से सत्यापित होने के बावजूद भी स्कॉलरशिप नही मिल पाई है। छात्रों ने घेराव किया इसको लेकर सोमवार को समाज कल्याण विभाग कार्यालय पर स्टूडेंट्स ने घेराव किया। मौके पर स्टूडेंट्स ने बताया कई छात्रों के अंक मेरिट के अनुसार हैं लेकिन उन्हें स्कॉलरशिप नही मिली है। इसके अलावा कई ऐसे छात्र हैं जिनके 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हैं, लेकिन रोल नम्बर ,नाम मिस मैच व आवेदन मे रिजल्ट अपडेट न होने के कारण स्कॉलरशिप सूची से बाहर हो गए। हजारों स्टूडेंट्स से जुड़ा है मामला
छात्रनेता विनित चपराना, अंकित अधाना के नेतृत्व में सभी स्टूडेंट्स समाज कल्याण अधिकारी से मिले। उनका कहना था कि ऐसे सभी छात्र जिनके आवेदन विभाग से सत्यापित हो गए है उनके अकाउंट मे स्कॉलरशिप की धनराशि भेजी जाए। आवेदन मे त्रुटि व देरी से रिजल्ट घोषित होने वाले छात्रों को आवेदन मे सुधार व रिजल्ट अपडेट का मौका दिया जाए। इसके साथ ही ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ कम की जाए।ताकि सभी पात्र छात्रों को स्कॉलरशिप की धनराशि मिल सके नही तो छात्र धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स के हित में समाज कल्याण को कुछ करना होगा, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर शान मोहम्मद, अरुण, अमित, सुरेश आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive