मेरठ कॉलेज में शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।


मेरठ। मेरठ कॉलेज में शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके साथ-साथ आजादी की लडाई में शहीद हुए महापुरुषों को नमन किया। इसके साथ ही शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्टूडेंट्स एवं प्रिंसिपल प्रो। अंजली मित्त, डॉ। केके मित्तल, प्रो।विनय कुमार, प्रवीन कुमार एवं श्री शुभम सिंह एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। भगत सिंह के जीवन दर्शन को बताया
जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद मेरठ द्वारा शहीद सरदार भगत सिंह की 116 वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर भगत सिंह की मूर्ति को दूध से स्नान कराया तथा माल्यार्पण किया गया। सभी सदस्यों ने उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी बुलाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद् मेरठ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। ये लोग रहे मौजूद मौके पर उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा, संयुक्त मंत्री श्री राम रतन रस्तोगी, मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र, संगठन मंत्री विमल किशोर, मनीष वर्मा, प्रेम लता दीवान, हरि सिंह, शिवांग विधेय, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Posted By: Inextlive