‘पृथ्वी बचानी है तो पौधे लगाने ही होंगे’
मेरठ ब्यूरो। बेटियां फाउंडेशन द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पल्लवपुरम अध्यक्ष बबीता कटारिया ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए कहाकि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग एक चिंता का विषय है ़ युवा वर्ग में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता जरूरी है ़ मौके पर उन्होंने कहा की अब तक 40 पौधे लगाए जा चुके हैं ़ जिनकी निगरानी स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही है ़ जुलाई में भी पौधरोपण इसके बाद युवा निशांत, अनुराग, आरव, आकाश, आर्यन, विजय के साथ कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आडू व अन्य पौधे रोपे। इसमें बॉक्सिंग कोच भूपेंद्र यादव ने भी सहयोग किया। विभिन्न स्थानों पर नीम, पीपल, बरगद, आदि 70 पौधे जुलाई माह तक लगाए जाएंगे।