स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने की दी ट्रेेनिंग
मेरठ (ब्यूरो)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की गुणवत्ता सुधार विषय पर कार्यशाला की गई। सर्वप्रथम राज्य परियोजना कार्यालय से आई टीम ने दीप प्रज्ज्वलित किया। एडी बेसिक दिनेश कुमार यादव ने बालिका यूनिट की टीम का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में केजीबीवी की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला।
कई मुद्दों पर प्रकाश डालाइस अवसर पर टीम के सदस्य, सरिता सिंह, आरती गुप्ता और सपना शर्मा ने केजीबीवी के महत्वपूर्ण विजन, नवाचार एवं महत्वपूर्ण मुद्दे, बेस्ट प्रैक्टिसेज आदि पर प्रकाश डाला। इनमें वंचित एवं ड्राप आउट बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩा, खान एकेडमी एवं आईआईटी गांधीनगर के कार्यक्रमों से बालिकाओं को जोडऩा, जिससे बालिकाएं गणित एवं विज्ञान विषय में पारंगत हो सकें।
विभिन्न बातों को विस्तार से बताया
कार्यशाला में विस्तारपूर्वक परिचर्चा की गई। केजीबीवी के कार्मिकों को इससे अवगत कराया। साथ ही उनके कार्य एवं दायित्वों पर चर्चा एवं आगामी कार्ययोजना निर्मित कर उसके अनुसार कार्य करें, इस विषय बिंदु पर प्राथमिकता से एवं गंभीरता से कार्य किया जाए। टीम ने बताया कि हमें अपने विद्यालयों को बहुत ही सुंदर स्वच्छ एवं श्रेष्ठ बनाना है।
सपनों को हकीकत में बदलें
उन्हें बताया गया कि सपने दिखाते हुए उनको हकीकत में बदलने का पूरा प्रयास किया जाए जिससे की उनका आगामी भविष्य संवारा जा सके। कार्यशाला में मेरठ मंडल के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के समस्त कार्मिक एवं एआरपी द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच संचालन जिला समन्वयक प्रशिक्षण रश्मि अहलावत द्वारा किया गया। कार्यशाला का समापन उप निरीक्षक पवन भाटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कौसर जहां, शिप्रा बिश्नोई, राजरानी, शिखा, बबिता, सनी, जसप्रीत, सुधीर का योगदान रहा।