Meerut। रैपिड रेल कॉरिडोर की वजह से दिल्ली रोड के ट्रैफिक डायवर्जन की योजना फिर टल गई है। डायवर्जन शनिवार शाम से करने की योजना थी लेकिन कुछ तैयारियों की वजह से इसे टाल दिया गया है।

बन रहा चुनौती

रैपिड के काम के कारण दिल्ली रोड का डायवर्जन पुलिस के लिए चुनौती बन रहा है, इसलिए अब पुलिस के उच्च अधिकारी इसके लिए निरीक्षण करेंगे। इसके बाद इसकी तिथि पर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन की योजना चार महीने से टल रही है।

एक साइड होगी बंद

दरअसल, रामलीला ग्राउंड के पास से दिल्ली रोड का एक तरफ का हिस्सा फुटबाल चौराहे तक बंद किया जाएगा। वहां पर भूमिगत स्टेशन का कार्य शुरू होगा। इसकी वजह से ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट नगर से निकालने की योजना बनाई गई। लेकिन दिल्ली रोड का ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ भेजने पर बागपत रोड पर दबाव बढ़ेगा। इसलिए इस पर नए सिरे से कार्ययोजना बनाई जा सकती है।

Posted By: Inextlive