व्यापारियों ने उठाया मुद्दा नहीं है कैंट में सुविधा
मेरठ,(ब्यूरो)। कैंट व्यापारियों के अनुसार कैंट के इलाकों में मोबाइल के नेटवर्क की बहुत समस्या है, इसके लिए जो टावर लगने थे उनको लगाया जाए ताकि इस समस्या का समाधान हो, वहीं व्यापारियों का कहना है कि कैंट में सीवर लाइन बिछाने के चक्कर में जो सड़के तोड़ी गई उनका सुधार किया जाए, वहीं कैंट व्यापारियों का कहना है कि कैंट में जगह जगह लगे हुए फव्वारें जो बंद है इनको चलाया जाए व उनके सौंदर्यकरण का ख्याल रखा जाए। इसके अलावा जो कैंट में शहीदों के नाम से शिलापट बनाए गए है उनको भी कोई सही करने वाला नही है उनकी देखरेख नही की जा रही है, इसके साथ ही कैंट व्यापारियों का कहना है कि कैंट में आरओ की पानी वाली सभी मशीनें एक साल से बंद है इनका भी कोई सुधार नही किया जा रहा है। ऐसे में कैंट बोर्ड स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर दो तो हासिल कर चुका है पर जमीनी हकीकत पर व्यवस्थाओं के मामले में पीछे है। इसको लेकर अब व्यापारियों ने कैंट से मिलने का प्लान किया है,
सदर व्यापार मंडल के महामंत्री अमित बंसल व अध्यक्ष सुनील दुआ का कहना है कैंट की व्यवस्थाओं में कमी है जिनके सुधार की अवश्यकता है, वहीं संयुक्त व्यापार मंडल संघ निर्वाचित अध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं आबूलेन व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि कैंट में आरओ, फव्वारें, सड़के सभी खराब है इसके साथ ही मोबाइल के नेटवर्क की समस्याएं भी हैं कैंट में सुविधाएं ठीक नहीं है इसको लेकर सभी व्यापारियों में रोष है, मुद्दा उठाया जाएगा और जल्द ही इसको लेकर सीईओ से मुलाकात की जाएगी।