किराए के विवाद में व्यापारी को मारी गोली, गंभीर
मेरठ, (ब्यूरो)। पंजाबीपुरा दिल्ली रोड निवासी पुनीत जैन पुत्र राकेश जैन का बुढ़ाना गेट स्थित नवीन बाजार के मधु मार्केट में वर्धमान कॉपी सेंटर के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह रविवार सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे थे। पूजा-पाठ कर वह अपनी सीट पर बैठे ही थे कि हमलावर वहां पहुंच गए और देखते ही देखते पुनीत के गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही मार्केट में मौजूद कुछ व्यापारी पहुंच गए। जिन्होंने पुनीत के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए पुलिस को भी सूचित किया। आनन-फानन में पुनीत को मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सीओ का घेराव किया
घटना की सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया मय फोर्स सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंच गए। इस पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और जमकर हंगामा किया। व्यापारियों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी एसएसपी और एसपी सिटी अपने बंगले में बैठे हुए हैैं। व्यापारियों ने सीओ से कप्तान के मौके पर आने की मांग की। इस बीच नवीन बाजार संघ अध्यक्ष सतीश चंद जैन ने बाजार बंद करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है मार्केट को बंद रखा जाएगा।
मकान स्वामी का बेटा हमलावर मधु मार्केट की लॉबी में सामने ही फ्रंट पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। व्यापारियों के हंगामे के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई। मकान स्वामी परमवीर तेवतिया का बेटा वरुण तेवतिया ऊपरी मंजिल से उतरकर दुकान पर पहुंचा था। जहां पर पहले उसने व्यापारी पुनीत जैन के साथ गाली-गलौज की। देखते ही देखते आरोपी ने अपनी पिस्टल निकालकर पुनीत के गोली मार दी। पुनीत के बाएं साइड पेट में गोली लगी है। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुनीत के पिता राकेश जैन पुत्र स्व। त्रिलोक चंद जैन ने मकान स्वामी के बेटे वरुण और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने वरुण के खिलाफ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपस में भिड़े व्यापारी
सीओ के घेराव के दौरान व्यापारी नेता सुधांशु महाराज ने व्यापारियों से पुलिस का घेराव बंद कर कार्रवाई शुरू किए जाने का व्यापारियों से आग्रह किया। इस दौरान कुछ व्यापारी सुधांशु महाराज पर ही भड़क हुए। देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गई, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ संभ्रांत लोगों ने मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया।
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पीडि़त पुनीत के पिता राकेश चंद जैन की तहरीर पर मकान स्वामी के बेटे वरुण तेवतिया के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। 32 बोर की पिस्टल से गोली मारी गई है। खोखे को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। देखा जा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसी है या नहीं। यदि लाइसेंसी पिस्टल होगी तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।