दीक्षांत समारोह में सभी कोर्सेज के टॉपर्स को साथ मिलेंगे मेडल
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में इस बार कुल 84 प्रायोजित गोल्ड मेडल बेटियों को ही मिलेंगे। वहीं कैंपस में 92 फीसदी गोल्ड मेडल बेटियों को दिए जाएंगे। अगर कॉलेजों व यूनिवर्सिटी की बात करें तो 72 फीसदी मेडल बेटियों के ही नाम हैं। वहीं कुलाधिपति पदक व पंडित शंकर दीनदयाल शर्मा, प्रायोजित व कुलपति स्वर्ण पदक सहित कुल 179 मेडल तय हुए हैं, जिसमें 131 लड़कियों को ही मिलेंगे। वही 48 मेडल लड़कों को मिलेंगे। इसके अलावा जो 20 आपत्तियां आई है उनके अनुसार कुछ नामों में परिवर्तन हो सकता है, ऐसा अंदाजा भी लगाया जा रहा है।
149 को विशिष्ट प्रमाण पत्र
सीसीएसयू में होने वाले इस समारोह में 149 को विशिष्ट प्रमाण पत्र इस साल मिलने जा रहे हैं। इनमें 110 गल्र्स व 39 ब्वॉयज को मिलेंगे। वहीं डॉ। शंकर दयाल शर्मा में एसएससी एजी प्लांट पैथोलॉजी की साइमा को व चांसलर मेडल एमटेक बायोटेक्नोलॉजी की महक सरन को दिया जा रहा है। दोनों ही पदक बेटियों को मिलने जा रहे हैं। दो प्रतिभा पुरस्कार किसान ट्रस्ट से प्रथम रही तृप्ति गोयल को जो बीएससी एग्री की छात्रा है।
नामों में बदलाव
इन नामों में कुछ बदलाव हो सकते हैं क्योंकि आपत्तियां लगातार आ रही है व उनका निस्तारण किया जा रहा है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सभी टॉपर्स की सूची दो दिनों में फाइनल कर दी जाएगी। फिलहाल अभी आपत्तियों का निस्तारण चल रहा है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि सभी के रिजल्ट जारी कर दिए गए है। इस बार पहली बार सभी कोर्स के टॉपर्स को एक साथ मेडल मिलेंगेे।