ट्रेनिंग तो ली मगर ड्यूटी से हो गए नदारद
मेरठ (ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिन शिक्षको ने पहले प्रशिक्षण लिया और बाद में किसी न किसी कारण से गायब रहे, उन पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। ड्यूटी से नदारद रहने वालों की सूची में उनके नाम शिक्षा विभाग ने दर्ज कर उनको कारण बताओ नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं, यहीं नहीं, उनको नोटिस भेजने के साथ ही उनको वेतन काटने का भी नोटिस भेजने की तैयारी विभाग कर रहा है। ऐसे में करीब 600 शिक्षकों को विभाग का नोटिस भेजा जा रहा है।
माध्यमिक में 400 को नोटिस
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग से 200 और माध्यमिक में 400 शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है। जिन्होंने पहले चुनाव के लिए ट्रेनिंग ली है और बाद में अचानक से ड्यूटी के समय गायब हो गए हैं। विभागीय अधिकारियो के अनुसार ये बड़ी लापरवाही है। ऐसे शिक्षकों को नोटिस भेजकर पूछा गया है कि वे किस कारण से चुनावी ड्यूटी से नदारद रहे। साथ ही एक दिन का वेतन काटने को भी कहा गया है। हालांकि जानकारी के मुताबिक कार्रवाई से बचने के लिए शिक्षक विकास भवन में पहुंच रहे हैं। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी व माध्यमिक कार्यालय पर भी शिक्षक पहुंच रहे है।
करीब 500 की ड्यूटी
बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग में अब मतगणना में करीब 500 शिक्षको की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसको लेकर ड्यूटी से नाम कटवाने शिक्षक पहुंच रहे हैं। आलाधिकारियों का कहना है कि अगर वास्तविक रीजन है तो ही मतगणना में ड्यूटी से छुट्टी मिलेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जो अपनी जिम्मेदारियों से बचेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, डीआईओएस गिरजेश कुमार ने बताया कि अगर कोई ड्यूटी से भागेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। साथ ही पहले भी जो शिक्षक गायब रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी।