कल सुबह बाइकथॉन, मौके पर भी करा सकते हैैं रजिस्ट्रेशन
मेरठ (ब्यूरो)। ओमनीजेल प्रजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-14 का आगाज आज सुबह 7 बजे कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम से होगा। इस इवेंट के सपोर्टिंग पार्टनर एवन साइकिल एवं टाइटल पार्टनर केएल इंटरनेशनल स्कूल हैैं। इस इवेंट में फन और फिटनेस का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनइवेंट के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन माधुरी डांस एकेडमी के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में हर साल की तरह ही लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें बाइकथॉन सीजन-14 में पार्टिसिपेट करने वाले पार्टिसिपेंट्स को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर भी रजिस्ट्रेशन
इवेंट के दिन भी अगर आप बाइकाथॉन सीजन-14 में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो स्टेडियम में ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आपको 200 रुपए देकर फॉर्म खरीदना होगा। इसके बाद इसे फार्म भरकर उसी काउंटर पर जमा कर देना है। ये काउंटर सुबह 6 बजे से प्रतिभागियों के लिए ओपन हो जाएगा।
मुझे साइकिलिंग का बहुत शौक है। लोग बदलते वक्त और जीवनशैली के साथ साइकिलिंग की अहमियत को समझ रहे हैैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को फिट रखने के लिए साइकिलिंग बेस्ट ऑप्शन है। इससे तन और मन को फिट रखने में मदद मिलती है।
तन्मय अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन, बीआईटी ग्लोबल स्कूल
प्रशांत कौशिक, समाजसेवी साइकिलिंग शरीर को फिट रखने के लिए बेहद आसान व जरूरी एक्सरसाइज है। खुद को फिट रखने के लिए रोजाना साइकिलिंग करनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी साइकिलिंग बेहद अहम है। साइकिलिंग हमेें मानसिक और शारीरिक रूप से स्ट्रांग बनती है।
अनुज सिंघल, स्पोट्र्स गुड्स कारोबारी