बच्चों को जंग-ए-आजादी की कहानी सुनाई
मेरठ ब्यूरो। दीवान पब्लिक स्कूल में क्रांति दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। क्रांति दिवस की श्रृंखला में विश्व विख्यात कवि ,साहित्यकार, भारतीय साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के विभिन्न पक्षों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई।छात्रों में दिखा उत्साह यह प्रतियोगिता 5 चरणों में हुई। प्रतियोगिता में कक्षा 7 और 8 के छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसका उद्देश्य छात्रों का ज्ञानवर्धन तथा उनमें देश प्रेम की भावना को जागृत करना था। डायरेक्टर एचएम राउत ने सभी स्टूडेंट्स को क्रांति दिवस का महत्व बताया।प्रिंसिपल असीम दूबे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होते रहने चाहिए जिससे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद रखें।