डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की आम सभा आयोजित की गई।

मेरठ (ब्यूरो)। डिस्ट्रीब्यूटर्स की कठिनाइयों को दूर करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की आम सभा आयोजित की गई। केसरगंज में आयोजित सभा में कर्मचारियों की भर्ती के समय कानूनी रूप से सुरक्षा की जानकारी जैसे मुददों की जानकारी दी गई।

सुरक्षा की दी जानकारी दी
इस मौके पर सभा का संचालन महामंत्री मनुल अग्रवाल और अध्यक्षता विनेश जैन ने किया। सभा का आरंभ राष्ट्रीय गान और चंद्रयान की सफलतापूर्वक लैंडिंग पर बधाइयों के साथ हुआ। एसोसिएशन की बैठक में रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व गवर्नर गजेंद्र सिंह धामा को अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपने व्यापार को सुचारु रुप में चलाने में आने वाली कठिनाइयों जिसमें उनके और उत्पादक, बाजारों में उधारी तथा कर्मचारियों की भर्ती के समय किन माध्यमों से अपने को कानूनी रूप से सुरक्षित रखने के बिंदुओं पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी।

आदर्श व्यवहार है
मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह धामा ने कहा कि आज के इस गला काट प्रतिस्पर्धा के समय में किसी भी व्यापारिक संस्था के सदस्यों के बीच का यह व्यवहार आदर्श है। उन्होंने अपनी ओर से सभी को यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यकता पडने पर एसोसिएशन के सदस्य उनसे बिना किसी औपचारिकता के सलाह ले सकते हैं। सभा का समापन वरिष्ठ चिकित्सक भूपेन्द्र चौधरी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट के मौन रखा गया। बैठक में संजीव जैन, प्रदीप सिंहल, अनिल गुप्ता, अनिल अरोड़ा, अमरदीप त्यागी, विपिन जुल्का, अभि सिंहल आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive