श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा के पश्चात विधान प्रारंभ किया गया


मेरठ ब्यूरो। आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फूल बाग कॉलोनी में श्री पंच परमेष्ठी विधान समाज के अध्यक्ष हेमंत जैन-शशि जैन के परिवार को मिला। श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा के पश्चात विधान प्रारंभ किया गया। इसमें महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ -चढक़र विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना की व पुण्य लाभ प्राप्त किया। नवीन जैन ने अवगत कराया कि पंच परमेष्ठी का संसारी प्राणियों के लिए बहुत महत्व है। अनादि काल से संसार में भटकते जीव को कहीं शरण नहीं है, कोई भी देव, दानव,राजा, महाराजा इस जीव की रक्षा करने में समर्थ नहीं है।दूर होते हैं कष्ट
उन्होंने कहा कि यदि इस दुखी जीव को कहीं शरण मिल सकती है तो वह पंच परमेष्ठी की है, जिनकी शरण में जाने से सभी प्रकार के कष्टों से सदा सदा के लिए मुक्ति मिल जाती है। अत: दुखों से छुटकारा पाने के लिए पंच परमेष्ठी की शरण में रहना चाहिए। रात्रि में वीरेश जैन ने शास्त्र सभा कराई।ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर विनोद जैन, नवीन ,संजय ,वीरेश,राजेंद्र, अतुल ,विनय, मनोज, मयंक व शशि ,अलका ,आशा ,मीनू ,चेतना ,मंजू ,उषा ,रजनी ,अर्चना ,प्रतिभा ,वीना आदि मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive