विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता


मेरठ ब्यूरो। विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता और सीएचसी माछरा में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में कॉलेज के एमबीबीएस, नर्सिंग एवं डीएमएलटी के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन ने की। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ नीलम सिद्धार्थ गौतम (नोडल ऑफिसर) ने किया। कार्यक्रम में डॉ तनवीर बानो, डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रीति सिन्हा, डॉ मोनिका शर्मा जज के रूप में उपस्थित रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार इशिता सिंह, द्वितीय पुरस्कार शालिनी कुमारी, तृतीय पुरस्कार अंजलि डोबरियाल (बी।एस।सी। नर्सिंग), चतुर्थ पुरस्कार देवमणि मौर्या (डी।एम।एल।टी।) को प्राप्त हुआ। इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के समस्त सीनियर रेजिडेंट्स व जूनियर रेजिडेंट्स उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूकसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा में जागरुकता कैंप लगाया गया। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरुक किया गया। आचार्य डॉ संजीव कुमार इस कैम्प के संरक्षणकर्ता रहे। इस उपलक्ष्य में जूनियर रेजीडेंट डॉ रोशन , डॉ उमेश एवं अधीक्षक सीएचसी माछरा डॉ अश्वनी ने लोगों को जानकारी दी ।

Posted By: Inextlive