बेटियां फाउंडेशन की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया गया बेटियां फाउंडेशन ने बच्चों को देशप्रेम की शपथ दिलाई


मेरठ ब्यूरो। बेटियां फाउंडेशन की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया गया। संस्था द्वारा अंबेडकर शिक्षा सदन गढ़ रोड मेरठ पर किया गया।अमिता अरोड़ा ने बच्चो को देश की आजादी का महत्व बताया कि हमें देश के लिए कार्य करने चाहिए अपने कर्तव्य निष्ठा देश के लिए सर्वोपरि होनी चाहिए देश प्रेम से संबंधित सभी बच्चो ने भारत माता की जय के नारे लगाए गए। बच्चों को शपथ दिलाई
इसके बाद सभी को शपथ दिलाई गई कि हम अपने राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे। अध्यक्ष अंजू पांडे का कहना है कि हमे बचपन से बच्चो में देशप्रेम की भावना को जाग्रत करना होगा तभी वे राष्ट्र के लिए समर्पित होंगे। इस अवसर पांच फलदार पेड़ लगाए गए। उन्होंनेकहा कि वृक्षों को ज्यादा से ज्यादा लगाने का हमें प्रणाम लेना चाहिए। सचिव शिवकुमारी गुप्ता,उपाध्यक्ष डॉ। क्षमा चौहान, क्षेत्रीय पल्लवपुरम अध्यक्ष बबीता व कॉर्डिनेटर मीनू बाना का सहयोग रहा व स्कूल प्रिंसिपल व अध्यापकगणो ने संस्था का धन्यवाद किया।

Posted By: Inextlive