बच्चों को बंटवारे के दर्द के बारे में बताया
मेरठ ब्यूरो। मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। यह दिवस वर्तमान पीढ़ी को विभाजन की विभीषिका को झेल चुके लाखों परिवारों के कष्टों और वेदना को महसूस कराने के लिए कराया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण कुमार खन्ना एवं वरिष्ठ नागरिक महेश चन्द्र मिश्रा ने अपने अनुभव साझा किए। अखंडता की शपथ ली मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप ने अपने छात्र-छात्राओं को न सिर्फ विस्थापन के दर्द को बताया, बल्कि देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधकों ने भारत सरकार एवं सीबीएसई के स्मृति दिवस के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।