छात्रों को वर्चुअल लैब के बारे में बताया
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू ने यूजी व पीजी स्टूडेंट्स के लिए वर्चुअल लैब् के सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के सहयोग से किया गया। यूनिवर्सिटी आईआईटी कानपुर के साथ एक वर्चुअल लैब् का संचालन कराने के लिए नोडल सेंटर की तरह संबद्ध है। वर्चुअल लैब परियोजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है जो सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा के प्रचार प्रसार में राष्ट्रीय मिशन में एक हिस्सा है। यह इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा में एक उचित बदलाव के रूप में है। इस सेमिनार का विषय इंट्रोडक्शन ऑफ वर्चुअल लैब था। जिसमें वक्ता आईआईटी कानपुर की, सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट वर्चुअल लैब, इंजीनियर शीतल सिंह रही। जिन्होंने वर्चुअल लैब की जरूरत और उसके संगठन के बारे में विस्तार में बताया तथा यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों में प्रयोगशाला की तरह कैसे काम कर रहा है उसको सिमुलेशन के माध्यम से समझाया।
वर्चुअल लैब के बारे में बताया
इस कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो।वीरपाल सिंह, वर्चुअल लैब्स समन्वयक, ने वर्चुअल लैब्स के बारे में परिचय दिया एवं विभाग के डॉ।अनिल कुमार यादव ने, जो वर्चुअल लैब के नोडल समन्वयक हैं। सेमिनार की वक्ता का परिचय दिया एवं मंच का संचालन पीएचडी स्कॉलर आकांक्षा यादव ने किया। इस सेमिनार में विभाग के प्रो।अनिल कुमार मलिक, प्रो।अनुज कुमार, प्रो।संजीव कुमार शर्मा डॉ।योगेंद्र गौतम, डॉ।कविता शर्मा, डॉ। विवेक नौटियाल उपस्थित रहे। इस सेमिनार में लगभग 100 विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों से रजिस्ट्रेशन एवं भागीदारी किया।