आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे एमबीए पाठ्यक्रम के छात्रों ने मून बेब्रेजेस लिमिटेड कोका कोला नोएडा का औद्योगिक भ्रमण किया।


मेरठ ( ब्यूरो)। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वैचारिक ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान की ओर ले जाना था। स्टूडेंट्स का मून बेब्रेजेस में रिचा और सिमर, क्वालिटी मैनेजर ने स्वागत किया और कंपनी के इतिहास से अवगत कराया। प्रोडक्शन के बारे में बताया उन्होंने सभी छात्रों को सम्पूर्ण उत्पादन प्रक्रिया, पैकेजिंग और उनमें समय - 2 पर किए गए बदलावों के बारे में भी विस्तार से वर्णन किया। इसके साथ ही उन्होनें छात्रों को कम्पनी की शुरूआत कैसे होती है किस तरह से बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सके कैसे कम्पनियों में काम होते हैं और कैसे छोटे से व्यापार से कम्पनी बनाई जा सकती है सब बताया। वहीं उनको आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। सभी छात्रों ने उनसे बहुत सारे प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। उसके उपरांत उन्होंने सभी को कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई और विदाई दी।छात्रों का उत्साहवर्धन किया
इस औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने में प्लेसमेंट सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ। विख्यात सिंघ एमबीए ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में और भी औद्योगिक भ्रमण करने का आश्वासन दिया। उन्होनें स्टूडेंट्स को कहा कि वो अधिक से अधिक जानकारी लेने का प्रयास करें, जितना सीखेंगे उतना आगे बढ़ेंगे। इस भ्रमण का समन्वयन प्रो।सहदेव सिंह तोमर एवं प्रो।सुनीता कुमारी गिरी ने किया।

Posted By: Inextlive