सेमिनार में ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताया
मेरठ ब्यूरो। यातायात माह के समापन अवसर पर गुरुवार को मेडिकल कालेज में सेमिनार हुई। इस दौरान यातायात के नियमों की जानकारी और यातायात के नियमों को पालन करने के लिए लोगो को जागरुक किया गया। ट्रैफिक रूल्स को मानें
गौरतलब है कि प्रदेश में दुर्घटना एवं उसके द्वारा होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यातायात माह का नवंबर में आयोजन किया गया था। गुरुवार को इस माह के समापन के अवसर पर मेडिकल कालेज में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि यातायात पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा नर्सिंग एवं मेडिकल के छात्रों को सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों को पालन करने की सीख दी गई। कार्यक्रम में मौजूद मिशिका एनजीओ के अध्यक्ष अमित नागर ने ऑडिटोरियम में मौजूद सभी लोगों को यातायात से जुड़े हुए सुरक्षा चिन्हों के बारे में आवश्यक जानकारी दी। मृत्युदर में बढ़ोतरी
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग चार लाख दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पहले 6 महीनों में दुर्घटनाओं में 5.5 प्रतिशत की, एवं दुर्घटना के कारण हुई मृत्युदर में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हादसों के बारे में बताया मेडिकल कॉलेज की सामाजिक गतिविधियों की नोडल अधिकारी डॉ नीलम गौतम ने भारत में दुर्घटनाओं के आंकड़ों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। गार्गी ने किया। डॉ सौरभ ने देश में हो रही दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर समस्त रेजिडेंट ,मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र, छात्राएं उपस्थित रही।