स्किल्स डेवलपमेंट के बारे में बताया
मेरठ ब्यूरो। गार्गी गल्र्स स्कूल में सीबीएसई की ओर से लाइफ एंड स्किल्स वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें प्रिंसिपल डॉ। अनुपमा सक्सेना ने मुख्य वक्ता रेनू शर्मा व श्रद्धा सिंह को बुके देकर सम्मानित किया। वाइस प्रिंसिपल डॉ। वाग्मिता त्यागी ने रिसोर्स पर्सन रेनू शर्मा व श्रद्धा का परिचय देकर उनके अचीवमेंट बताए। कई अहम टिप्स दिए इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के टीचर्स ने भाग लिया। रेनू शर्मा ने बताया कि जीवन कौशल युवाओं में जीवन की वास्तविकता का सामना करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य व क्षमा को प्रोत्साहित करते हैं। रिसोर्स पर्सन श्रद्धा ने शिक्षा को जीवन से जोडऩे सामाजिक कौशल आदि विभिन्न कौशलों के विषय में बताया।