मेरठ कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित की गई वर्कशॉप।

मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज के सेमिनार हॉल में बौद्धिक सम्पदा अधिकार-विस्तारवान क्षितिज पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसके पहले सत्र का शुभारंभ प्रो। अंजलि मित्तल ने किया। इसके बाद सीसीएसयू के प्रो। एसएस गौरव ने बौद्धिक सम्पदा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पेटेंट, कॉपीराइट, जीआई, ट्रेडमार्क और ट्रेड सीक्रेट के उद्गम, उद्देश्य और प्रक्रिया को गहराई से समझाया।

रेगुलेशन के बारे में बताया
दूसरे वक्ता सीसीएसयू से पूर्व संकाय अध्यक्ष विधि विभाग प्रो। सत्य प्रकाश रहे। जिन्होंने बौद्धिक सम्पदा के विधि शास्त्रीय एवं साहित्यिक चोरी के सम्बन्ध में यूजीसी रेगुलेशन को शोध के संदर्भ में समझाया। संचालन डॉ.अशोक कुमार शर्मा ने किया और संयोजिका प्रो। अर्चना सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो.योगेश कुमार, डॉ। संदीप सिंह, डॉ। हरगुन साहनी, डॉ। गौरव बिष्ट, डॉ। पंकज भारती डॉ। संदीप कुमार का सहयोग रहा। इस कार्यशाला में प्रो। रेखा राणा, प्रो। शालिनी त्यागी, डॉ। स्वाति मिश्रा डॉ। अनुराग जायसवाल, डॉ। हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive