कोविशील्ड की 27 हजार डोज व कोवैक्सीन की तीन हजार डोज लगाने का लक्ष्य

Meerut। मंगलवार को जिले में चले टीकाकरण अभियान में 20642 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें 13230 लोगों ने पहला टीका और 7412 लोगों को दूसरी बूस्टर डोज देकर कोरोना से सुरक्षा का चक्र मजबूत किया गया। टीकाकरण में वैक्सीन की कुल 1993 वायल प्रयोग में लाई गईं। शनिवार को दूसरी डोज वाले 35000 लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण प्रतिशत अधिक रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में 16100 लक्ष्य के सापेक्ष 9078 को पहली डोज व 3637 को दूसरी डोज दी गई। कुल 12715 को टीके की पहली व दूसरी डोज दी गई। शहरी क्षेत्र में 13900 के लक्ष्य के सापेक्ष पहली व दूसरी डोज लेने वालों को मिलाकर 7927 लोगों ने टीका लगवाया। टीकाकरण में कोविशील्ड की 18803 व कोवैक्सीन की 1839 डोज लगाई गईं।

77 केंद्रों पर टीकाकरण

बुधवार को चलने वाले टीकाकरण अभियान में 30 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 77 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। जिसमें 63 केंद्रों पर कोविशील्ड की 27 हजार डोज व 14 केंद्रों पर कोवैक्सीन की तीन हजार डोज लगेंगी। कोवैक्सीन शहर में जिला महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीजीएचएस डिस्पेंसरी कंकरखेड़ा, ड्राइविंग स्कूल आइटीआई, जागेश्वर मंदिर ब्रह्मपुरी, साबुन गोदाम, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रनगर आदि जगहों पर लगाई जाएगी।

5369 की जांच, एक संक्रमित

जेएनएन, मेरठ। मंगलवार को 5369 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक्टिव केसों की संख्या छह है। जिसमें दो मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं, जबकि चार मरीज होम आइसोलेशन के तहत उपचार पा रहे हैं। वहीं एक मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर पिछले एक सप्ताह से ब्लैक फंगस का एक भी एक्टिव केस जिले में न होने से स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत बनी हुई है।

Posted By: Inextlive