यूजी में रजिस्टे्रशन का आज आखिरी मौका
मेरठ, (ब्यूरो)। यूजी कोर्सों में बीए, बीएससी, बीकॉम आदि सभी में दोबारा से रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया चल रही हैं। रजिस्टे्रशन के लिए आज आखिरी मौका है, इसक बाद स्टूडेंट्स ब्लैंक ऑफर लेटर निकाल पाएंगे, ऑफर लेटर निकालने के बाद कॉलेजों में जमा करेंगे। इसके बाद यूजी की दूसरी ओपन मेरिट जारी की जाएगी। वहीं पांच वर्षीय एलएलबी व बीकॉम एलएलबी में रजिस्टे्रशन की लास्ट डेट को भ्ीा बढ़ाकर 31 कर दिया गया है। प्रो। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिसमे एडमिशन लेना है वो प्रक्रिया में शामिल हो सकता है, इसके बाद एडमिशन का कोई मौका नहीं दिया जा सकता है। बता दें कि यूजी कोर्स में सभी कॉलेजों में दो लाख से अधिक सीटें हैं, अभी तक एक लाख 30 हार सीटें खाली पड़ी हैं, बीए, बीएससी, बीकॉम को छोड़कर सेल्फ फाइनेंस के सभी कोर्स के बुरे हालात है, वहीं तीन वर्षीय एलएलबी में अभी स्टूडेंट को रजिस्टे्रशन का मौका हैं।
कोर्स सीटे एडमिशन खाली सीटें
बीए 91038 35,868 55, 171
बीकॉम 34420 11001 23419
बॉयोलॉजी 14180 5076 9104
गणित 15303 4806 10497
सांख्यिकी 889 289 600
कृषि 3378 1886 1492
अब यूनिवर्सिटी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है अब मेरिट बुधवार को आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
29 तक होंगे एडमिशन
प्रवेश समन्वयक प्रो। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पीजी के कोर्स की 28 हजार 949 सीटें हैं। इनमें से 6 हजार 279 एडमिशन हो चुके हैं। अब मेरिट आज दोपहर तक आने की उम्मीद हैं। मेरिट से आज दोपहर से ही एडमिशन करा पाएंगे। इस मेरिट से अब 29 अक्टूबर तक एडमिशन करवा सकेंगे। इसके बाद दूसरी ओपन मेरिट के लिए यूनिवर्सिटी तैयारी करेगा, कैम्पस में ओपन मेरिट जारी करने के बाद ही आगे के एडमिशन की प्रकिया की जाएगी, फिलहाल आज मेरिट के बाद दूसरी मेरिट से एडमिशन होंगे।