कर्ज की रकम चुकाने के लिए दिया लूट को अंजाम
मेरठ, (ब्यूरो)। पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी सूरज राय ने इस लूट का खुलासा करते हुए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। एएसपी ने बताया कि लूट के बाद आसपास की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली। पड़ताल में सामने आया कि हर्ष गुप्ता के पास तीन साल तक काम करने वाले नौकर जैद ने अपने दो साथियों दानिश और अर्ष के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था।
बरामद की रकमथाना लालकुर्ती पुलिस और एसओजी मेरठ की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर 1.43 लाख की रकम बरामद कर ली। लूट में प्रयोग की बाइक, तमंचा और मोबाइल भी बरामद किया गया। एसएसपी ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
लूट की रकम से चुकाया कर्ज
जैद पर 50 हजार वसीम का कर्ज था। उसने हिस्से में आई लूट की रकम से 45 हजार का कर्ज चुका दिया था। वारदात का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने जैद को पकड़कर उसके द्वारा दी रकम वसीम से वापस ले ली है।
जैद ने बताया कि उसके हिस्से में 50 हजार की रकम आई थी। उसने कर्ज की रकम चुकाने के लिए ही लूटपाट की थी।
जैद ने बताया कि उन तीनों ने पहले भी हर्ष को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सके थे। पुलिस के अनुसार, तीनों के खिलाफ इससे पहले भी थाना लालकुर्ती में शस्त्र अधिनियम और अन्य मामलों मेें केस दर्ज हैैं।
ये तीन गिरफ्तार
1 जैद, 21 साल
निवासी प्रह्लïाद नगर, थाना लिसाड़ी गेट
2 दानिश, 20 साल
निवासी कांच का पुल ढबाईनगर
3 अर्ष निवासी सराय वाली मस्जिद ढबाई नगर, 23 साल