बच्चों को नेत्रों से संबंधित बीमारियों की जानकारी विशेषज्ञों ने दी


मेरठ ब्यूरो। द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल और द विजन केयर की ओर से दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित हुआ। यह 23 व 24 अक्टूबर को द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल की शास्त्री नगर शाखा में किया गया। इसमें बच्चों को नेत्रों से संबंधित बीमारियों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई। नेत्र विशेषज्ञ साहिल शर्मा, अजय कुमार और पंक्ति वासुदेव ने छात्रों की नेत्र जांच की। विशेषज्ञों ने छात्रों को नेत्रों को स्वस्थ रखने के लिए मुफ्त परामर्श भी दिया गया। ज्यादा टीवी न देखें
एक्सपर्ट ने बताया कि ज्यादा समय तक फोन, टेलीविजन आदि देखने से हो रही बीमारियों से कैसे बचा जाए और उनके उपाय भी बताए गए। सभी छात्रों के नेत्रों की मुफ्त जांच की गई। नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र रोगों से बचने के उपाय बताए गए। छात्रों को अधिक समय तक मोबाइल फोन, टेलीविजन आदि देखने के नुकसान भी समझाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में चैयरमैन श्री कंवलजीत सिंह, डायरेक्टर वर्तिका सेठी, कॉर्डिनेटर सरिता सिंह, पूजा गर्ग, सुजाता व अन्य शिक्षकगण का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive