Meerut News : टिकट तो बनाई, पर रोडवेज को नहीं हुई कमाई
मेरठ (ब्यूरो)। महानगर सिटी बस सेवा में सेवा देने के नाम पर खुद एमसीटीएस के कर्मचारी ही रोडवेज को चूना लगा रहे हैं। हालत यह है कि प्रतिदिन सिटी बसों सफर करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराई जा रही है। यात्री जब पूछते की टिकट क्यों नही दिया तो परिचालक यानि कंडक्टर ईटीएम खराब होने का बहाना बना देते हैं। इससे टिकट का पैसा रोडवेज के खाते की बजाए कंडक्टर की जेब में चला जाता है। ऐसे 22 से अधिक परिचालकों को रोडवेज खुद पिछले तीन माह में पकड़ चुका है। इनकी सेवा समाप्ति के साथ ही परिचालकों से 10 गुना किराया वसूला जा चुका है, बावजूद इसके सिटी बसों में बिना टिकट यात्रा का खेल रुकने का नाम नही ले रहा है।
ईटीएम खराब का बहाना
गौरतलब है कि मेरठ महानगर सिटी बस सेवा के तहत 71 के करीब सीएनजी और 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रोडवेज के अनुसार हो रहा है। ये सिटी बसें शहर के अंदर और चार प्रमुख देहात रूटों को कवर करती हैं। बसों से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं, लेकिन अधिकतर रूट पर बिना टिकट सफर का खेल चल रहा है। सिटी बसों के कंडक्टर यानि परिचालक कुछ पैसे कमाने के लालच में यात्रियों से किराया लेने के बाद भी टिकट जारी नही कर रहे। यात्री जब टिकट के बारे में पूछते हैं तो कंडक्टर द्वारा ईटीएम खराब बताकर, या प्रिंटिंग समस्या बताकर टिकट देने से मना कर दिया जाता है। जबकि ईटीएम पूरी तरह दुरुस्त होती है।
22 परिचालकों पर गिरी गाज
यह खेल शहर और देहात के सभी रूट पर चल रहा है, लेकिन पिछले तीन से चार माह से लगातार सिटी बसों की आय में तेजी से गिरावट आने पर रोडवेज का एंटी चेकिंग स्क्वायड सक्रिय हो गया। रोडवेज ने सिटी बसों की कम आय को देखते हुए रेंडम चेकिंग शुरु की तो मामला सामने आया। हालत यह है कि सिटी बस में सफर करने वाले यात्रियों से किराया तो लिया जा रहा था लेकिन उनको टिकट नहीं दी जा रही थी। चेकिंग दल ने देहात सिटी रूटों पर रेंडम चेकिंग की तो सभी रूटों पर यह खेल पकड़ में आया। पिछले तीन माह में 127 से अधिक बिना टिकट यात्री सिटी बसों में मिल चुके है। इस मामले में 22 परिचालकों को सस्पेंड किया जा चुका है। साथ ही इन परिचालकों से टिकट से 10 गुना अधिक जुर्माना भी वसूला गया है। सबसे अधिक देहात रूट पर बिना टिकट यात्रियों का सफर चल रहा है।
इन रूटों पर बसों का संचालन
मेेरठ से मवाना, हस्तिनापुर
मेरठ से किठौर
परतापुर बाईपास से मोदीनगर
मेडिकल व लोहियानगर से सिटी स्टेशन
विपिन सक्सेना, एआरएम