दो मार्च से पटरी पर वापस लौटेंगी तीन ट्रेनें
मेरठ (ब्यूरो)। कोहरे के चलते तीन माह पहले रेलवे द्वारा रद की गई कई प्रमुख ट्रेनों का दो मार्च से संचालन शुरू किया जा रहा है। होली से पहले इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेलवे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 18 मार्च की होली है ऐसे में ट्रेनों की कमी के कारण यात्री परेशान थे। साथ ही दैनिक यात्रियों को रोजाना दिल्ली जाने में आसानी होगी।
राज्यरानी का संचालन
कोहरे के कारण रेलवे ने एक दिसंबर से एक मार्च तक ट्रेन को रद किया था। इन रद होने वाली ट्रेनों में मेरठ से गुजरने वाली चार ट्रेनों को शामिल किया गया था। जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस पहले ही कोरोना की वजह से बंद चल रही थी। ऐसे में पिछले दो माह से दैनिक यात्रियों से लेकर आम यात्री काफी परेशान से जूझ रहे थे। खासतौर पर लखनऊ, दिल्ली, अंबाला जाने वाले यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ रहा था। अब इन सभी ट्रेनों को 2 मार्च से बहाल किया जा रहा है।
इन ट्रेनों का होगा संचालन
- दिल्ली से अंबाला जाने वाली इंटरसिटी
- जालंधर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपर एक्सप्रेस का अंबाला से जालंधर, इस ट्रेन का संचालन अंबाला तक किया जा रहा था।
- मेरठ से लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस 3 मार्च को मेरठ से होगी रवाना
- देहरादून से उज्जैन के बीच चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस
दो मार्च से तीनों प्रमुख टे्रेनों समेत सुपर का जालंधर तक संचालन शुरु हो जाएगा। हमारे यहां से 3 मार्च को राज्यरानी को रवाना किया जाएगा।
- आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक