-दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुरू हुई नेशनल खेल प्रतियोगिता

- खिलाडि़यों ने प्रतिभा दिखाकर जीते मेडल

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुरू हुई नेशनल खेल प्रतियोगिता

- खिलाडि़यों ने प्रतिभा दिखाकर जीते मेडल

Meerut: meerut@inext.co.in

Meerut: दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को तीन दिवसीय इंटर डीपीएस नेशनल मल्टी स्पो‌र्ट्स मीट का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में देश भर के भ्8 डीपीएस स्कूलों के करीब क्ख् सौ खिलाड़ी हिस्सा लेने मेरठ पहुंचे हैं। प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शनिवार को भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी के हाथों हुआ। खेल समारोह की शुरुआत में स्वागत गीत के बाद मिलिट्री बैंड पर मार्च पास्ट किया। उपस्थित अतिथियों ने युवा खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ खेलने और आपस में प्रेमभाव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

दिखाया हुनर

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपर जिलाधिकारी डीपी श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों का स्कूल के संस्थापक एमपी सिंह ने स्वागत किया। प्रतियोगिता में पहले दिन तीन हजार मीटर दौड़ में डीपवीएस आजाद नगर कानपुर की नीतू मिश्रा प्रथम, डीपीएस पानीपत के रमन थामू द्वितीय व फरीदाबाद के लोकेश तीसरे स्थान पर रहे। बैंडमिंटन सिंगल मैच में प्रथम राउंड में पार्थ, देवर्षि घोष व तनय जैन विजेता रहे। ऊंची कूद में विनीत मार्टिन ने प्रथम, मैसनाम रॉबर्ट सिंह ने द्वितीय व एस नितिन तीसरे स्थान पर रहे। शॉर्ट पुट में अनिमेश विक्रम शर्मा प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय और रोहन रॉय तीसरे स्थान पर रहे। प्रिंसीपल सविता चड्ढा ने खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ ही भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

Posted By: Inextlive