नए की जगह पुराने माल की डिलीवरी दी, तीन गिरफ्तार
शोरूम संचालक को शक हुआ तो पड़ताल में खुली पोल
नौचंदी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया Meerut। ऑनलाइन कंपनी के नए सामान को बदलकर पुराना सामान डिलीवरी करने वाले तीन युवकों को शोरूम संचालक ने पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर दो बैग भी बरामद हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया। इससे पहले उन्होंने पूछताछ में बताया कि दो माह में वे पांच बैग बदल चुके हैं। ये है मामलामेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी दीपक का गढ़ रोड पर वीआइपी बैग के नाम से शोरूम है। ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए भी वह सामान भेजते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके कई बैग वापस आ गए थे। उन्हें देखने से ऐसा लगता था कि वे इस्तेमाल किए गए हैं। उन्हें शक हुआ तो पड़ताल शुरू की। उन्हें पता चला कि पुराने बैग की सप्लाई बताकर ग्राहक ने वापस किया है। माल डिलीवरी ब्वॉय विनीत निवासी गंगानगर, मोहित निवासी सरधना और सुंदर निवासी ब्रह्मापुरी से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नए बैग की जगह वे पुराना बैग ग्राहक को देते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो नए बैग भी बरामद किए। दीपक ने पुलिस को बुलाकर उन्हें पकड़वा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनको कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।