अगर ये काम कायदे से कराया जाता तो 31 मार्च तक शहर की सड़कें चमचमा उठती। नगर निगम ने सड़कों पर काम तो शुरू किया लेकिन केवल खानापूर्ति के लिए। करोड़ों का बजट होने के बावजूद अधिकतर सड़कों पर सिर्फ पैचवर्क से काम चलाया जा रहा है। आधी सड़क बनाकर पूरा काम दिखाया जा रहा है। किसी सड़क को पूरा बनाने के बजाए केवल उसके गड्ढ़े की मरम्मत कर काम पूरा किया जा रहा है। इससे शहर की सड़कों का लेवल बिगड़ रहा है।

मेरठ (ब्यूरो)। गौरतलब है कि गत वर्ष सितंबर माह में 15वें वित्त आयोग की मद से करीब 24.35 करोड़ से सड़क निर्माण, मरम्मत व इंटरलाकिंग टाइल्स के काम के टेंडर फाइनल किए गए थे। इसके तहत शहर में सड़कों के निर्माण का काम तो शुरु हो गया है लेकिन यह निर्माण अधिकतर जगह पर अधूरा चल रहा है। पीवीएस से तेजगढ़ी तक सड़क निर्माण केवल बीच में किया गया है। जिसके चलते आधी सड़क पुरानी है और आधी नई। यही हाल लिसाड़ी रोड का है, जहां जगह-जगह सड़क के गड्ढों को भरकर काम चलाया जा रहा है।

दो साल का इंतजार
हालांकि इससे पहले जून 2021 में भी करीब 12 करोड़ से सड़कें व ग्रीन बेल्ट का काम प्रस्तावित किया गया था। जिसमें शहर के 90 वार्डों के पार्षदों से उनके वार्डों में खराब सड़कों व गलियों की सूची मांगी गई थी और इस सूची के आधार पर करीब 126 गलियों और 29 सड़कों को नवीनीकरण के चयनित किया गया था। लेकिन इस साल की शुरुआत में कोरोना के चलते इस काम को रोक दिया गया था। यही हाल साल 2020 में रहा था। तब भी कोरोना के चलते सड़कों के निर्माण काम अधर में रुक गया था।

रुक-रुककर चला काम
साल 2020 में भी करीब सवा करोड़ की लागत से 35 किमी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया गया था। लेकिन कोरोना के चलते वह काम भी पूरा न हो सका था। इसके तहत जनवरी 2021 में करीब 3.50 करोड़ की लागत से निगम ने 48 सड़कों के गड्ढे भरने की योजना बनाई थी। कुछ सड़कों के गड्ढे भरे भी गए लेकिन फिर मार्च में कोरोना के कारण वह काम भी अधर में अटक गया था।

इन सड़कों का होना है निर्माण
लिसाड़ी गेट चौराहे से कोतवाली तक
लिसाड़ी रोड चौराहे से पिलोखड़ी पुल तक सड़क निर्माण
पल्लवपुरम फेस एक पल्हेड़ा मुख्य मार्ग पर ज्ञानदीप स्कूल तक
गोलाकुंआ चौराहे से पुलिस चौकी तक आजाद रोड का निर्माण
शालीमार गार्डन गली नंबर तीन
शास्त्रीनगर सेक्टर 10 की सड़क
रामपुर पावटी में मुख्य सड़क से गैस गोदाम तक
शोभापुर, डोरली पुल से लावड़ मार्ग पुल तक सड़क निर्माण
रेलवे फाटक कुंडा से एफसीआई गोदाम तक सड़क निर्माण
बागपत रोड पर शेखपुरा में एसजी इंटर कॉलेज की सड़क
लल्लापुर नई बस्ती में श्मशानघाट पर सड़क
गुप्ता कालोनी में नवीन सब्जी मंडी से जेके टायर हाउस तक
माधवपुरम सेक्टर तीन की सड़क
इंद्रापुरम की सड़क
इंद्रा चौक बुढ़ाना गेट की सड़क का निर्माण

यहां पूरा हो चुका काम
महापौर कार्यालय के सामने वाली मुख्य सड़क
आबूनाला किनारे वाली फूलबाग कालोनी की सड़क
डी ब्लॉक पुल शास्त्रीनगर मेन रोड
बुढ़ाना गेट से इंदिरा चौक तक
परतापुर इंडस्ट्रीयल एरिया
परतापुर गंगोल रोड
गगन विहार, शेखपुरा
कल्याण नगर
तेजगढ़ी से पीवीएस रोड
लिसाड़ी रोड

फैक्ट्स
15वें वित्त आयोग की मद से करीब 24.35 करोड़ से शुरू हुआ काम

गत वर्ष जून माह में भी करीब 12 करोड़ से सड़कें व ग्रीन बेल्ट का काम हुआ था प्रस्तावित

इसके तहत करीब 126 गलियों और 29 सड़कों को नवीनीकरण के चयनित किया गया

इससे पहले साल 2020 में भी करीब सवा करोड़ की लागत से 35 किमी सड़कों का बना था प्लान

सड़कों की गुणवत्ता की पूरी जांच की जाएगी। यदि कहीं मानकों के अनुसार काम नहीं हुआ है तो ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। फिलहाल जहां ज्यादा सड़क खराब है वहां पूरी तरह से सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
मनीष बंसल, नगरायुक्त

Posted By: Inextlive