दीपावली से पहले कोरोना के मरीज मिलने पर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को कोरोना का एक मरीज मिलने पर अब कुल मरीजों की संख्या 8 हो गई है। इसके अलावा शहर में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या भी परेशानी का सबब बन गई है। संडे को डेंगू के 22 नए मरीज मिले। इससे शहर में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 299 तक पहुंच गई है।

मेरठ, (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन के मद्देनजर और कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए डीएम के बालाजी ने स्वास्थ्य विभाग समेत सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही दिवाली पर सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए।

अलर्ट रहने के निर्देश
सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग समेत आईएमए और सभी प्रशासनिक संस्थाओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि कोविड 19 गाइडलाइन का गंभीरता से पालन कराया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं को अपडेट रखने संबंधित निर्देशों पर काम शुरु कर दिया गया है।

बढ़ रहे मरीज
रविवार को डेंगू के 22 नए मरीज मिले थे। वहीं, डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 299 हो गई। इनमें से 71 मरीजों का हॉस्पिटल और 228 मरीजों का घर पर इलाज हो रहा है। वहीं, डेंगू से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 1017 पहुंच गई है।

बिल्कुल न बरतें लापरवाही
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ। अशोक तालियान ने बताया कि कोरेाना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढऩा शुरु हो गई है। इससे बचाव के लिए केवल खुद लोगों की जागरुकता मॉस्क, मच्छरों से बचाव बहुत जरुरी है। खासतौर पर दीपावली के समय में लापरवाही नही होना चाहिए।

31 अक्टूबर
कोरोना के मरीज
नए मरीज - 1
एक्टिव केस - 8
डेंगू अपडेट-
कुल मरीज अब तक- 1316
नए मरीज - 22
एक्टिव केस - 299
अस्पताल में भर्ती - 71
घर में चल रहा इलाज - 228
अब तक ठीक हो चुके - 1017

सतर्कता बरतें शहरवासी
स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो दिवाली तक डेंगू के मामले पीक पर रहेंगे। वहीं, कोरोना के मरीजों ने एक बार फिर से चिंताएं बढ़ा दी हैं।

नवंबर तक खराब रहेंगे हालात
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो डेंगू के मामले नवंबर तक रहने की आशंका है। अगले दो हफ्ते तक डेंगू के मामले इसी प्रकार मिल सकते हैं लेकिन 15 नवंबर के बाद इसके मामलों में कुछ गिरावट आएगी। डेंगू मच्छर जनित बीमारी है, अगर लोग मच्छरों से अपना बचाव करें।

Posted By: Inextlive