ये सिर्फ नाम के कबाड़ी, संपत्ति में कुबेर से कम नहीं हैं
मेरठ (ब्यूरो)। आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौधरी ने मेरठ पुलिस से 15 दिसंबर 2021 से जून 2022 तक सोतीगंज में कबाडिय़ों पर हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी थी। इस पर सदर थाना पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2021 से जून माह तक सोतीगंज के कबाडिय़ों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इससे अलग करीब 6.64 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
12 कबाड़ी चिन्हितखास बात यह है कि यह संपत्ति केवल एक कबाड़ी की ही जब्त की गई है। इस अभियान में पिछले छह माह में करीब 12 बड़े कबाडिय़ों को चिंहित कर पकड़ा भी जा चुका है।
कबाडिय़ों पर कार्रवाई जारी
गौरतलब है कि सोतीगंज के कबाडिय़ों पर पुलिस ने पिछले साल से शिकंजा कसना शुरु किया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है। एक साल बाद सोतीगंज का चेहरा बदल चुका है। इस अभियान के तहत पुलिस ने कुख्यात कबाड़ी हाजी गल्ला, इकबाल कबाड़ी जैसे बड़े कबाडिय़ों की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त की है। इन कबाडिय़ों की कोठियों से पुलिस को चोरी के कटे वाहन और उसके स्पेयर पार्टस भी बरामद हुए हैं जिनकी कीमत भी करोड़ों में हैं।
इन पर हो चुकी कार्रवाई
सोतीगंज के करीब 18 कबाडिय़ों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने जीशान पव्वा, इकबाल कबाड़ी, हाजी गल्ला, राहुल काला, मोहसीन पुत्र समशुद्दीन उर्फ कल्लू, साकिब उर्फ गद्दू, सोनू उर्फ तोतला, सुहैल उर्फ शीला, जावेद, अफजाल, जुनैद उर्फ जुन्नू, अरशद उर्फ लंगडा आदि पर कार्रवाई की है।
6 माह में पुलिस ने जब्त की साढ़े छह करोड़ की संपत्ति 12 कबाड़ी भेजे भेजे गए बीते छह माह में 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, 31 नामजद 2021 दिसंबर से जून 2022 तक सदर बाजार थाना पुलिस ने की कार्रवाई 6.64 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की पुलिस ने एक कबाड़ी से 2022 में जून तक सोतीगंज में पुलिस ने एक भी चोरी का वाहन नही पकड़ा। 12 कबाडिय़ों को जेल भेज चुकी है पुलिस 26 कबाडिय़ों की दुकानों को बीते एक साल में बंद कराया जा चुका है