Meerut News : ये स्ट्रीट लाइट जो बंद रहती हैै
मेरठ (ब्यूरो)। एक साल बाद फिर से त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, मगर सड़कों पर आज भी अंधेरा कायम है। कारण ये है कि सड़कों को रोशन करने वाली स्ट्रीट लाइट्स न जाने कब से ठप पड़ी हैैं। मगर नगर निगम ने इस बाबत जो जिम्मेदारी जिस कंपनी को दे रखी है, उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि लंबे समय से स्ट्रीट लाइट की कार्यदायी संस्था ईईएसएल के भुगतान को लेकर चल रहे विवाद के बावजूद निगम ने बीते माह कंपनी के आंशिक भुगतान पर मोहर लगा दी। बावजूद इसके स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति जस की तस है। जबकि निगम ने दावा किया था सितंबर माह के अंत तक स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर हो जाएगी। मगर हालिया स्थिति को देखते हुए अब खुद निगम अपने स्तर पर करीब 2.05 करोड़ की 10 हजार से अधिक नई स्ट्रीट लाइट लगाने की तैयार में जुट गया है इसके लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
ये है मामला
गौरतलब है कि शहर की स्ट्रीट लाइट संचालन के लिए ईईएसएल से 2017 में अनुबंध हुआ था। अनुबंध के तहत ईईएसएल का दावा है कि उसने करीब 42 हजार सोडियम लाइट्स को बदलकर इतनी ही नई एलइडी लाइट लगाई हैं। जिसके तहत 26 हजार पहली बार में और करीब साढ़े चार हजार नई स्ट्रीट लाइट दूसरी बार में लगाई गई। इसके लिए कुल 37 करोड़ रुपये बकाया भुगतान निगम को करना था। जिसमें सात करोड़ मेंटीनेंस का शामिल है। भुगतान ना होने पर ईईएसएल कंपनी ने स्ट्रीट लाइट मेंटिनेंस का काम बंद कर दिया और पिछले साल से शहर की सड़कों पर अंधेरा पसरना शुरू हो गया।
इस समस्या के निस्तारण के लिए गत माह पूर्व नगर आयुक्त डॉ। अमित पाल शर्मा ने स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुधारने के लिए ईईएसएल को करीब ढाई करोड़ के आंशिक भुगतान का आदेश दिया था। यह भुगतान राज्य वित्त आयोग की धनराशि से किया जाना था। बाकी का भुगतान तभी होगा, जब ईईएसएल कुल 72,564 स्ट्रीट लाइट्स का सर्वे करा देगा। मगर अब तक न सर्वे शुरू हुआ और न भुगतान, जिसके चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है।
दीपावली से पहले फिर नया दावा
दीपावली आने को हैं ऐसे में निगम ने 14वें वित्त आयोग की बची धनराशि से 10 हजार नई स्ट्रीट लाइटें खरीदने का टेंडर निकाला है। जिसके तहत करीब 2.05 करोड़ से ये नई स्ट्रीट लाइट खरीदी जाएंगी और शहर को रोशन किया जाएगा। जैम पोर्टल से टेंडर करके एक महीने के भीतर यह काम पूरा करने का दावा है। साथ ही ईईएसएल से खराब लाइटें सही कराने और स्ट्रीट लाइट बंद व चालू करने के सर्किट को सही कराने का भी दावा किया गया है।
ईईएसएल ने बंद-खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 8366670840, 8363520500 जारी किया था लेकिन इन नंबरों पर कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है। जो शिकायत दर्ज भी हुई उनका भी निस्तारण अब तक नहीं हुआ। फैक्ट्स पर एक नजर
2 करोड़ की नई स्ट्रीट लाइट लगाने की तैयार।
10 हजार से अधिक नई स्ट्रीट लाइट के लिए निकाले गए टेंडर।
72 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने का दावा गत माह किया गया था।
37 करोड़ रुपये ईईएसएल का भुगतान है निगम पर बकाया।
2.50 करोड़ रुपये के आंशिक भुगतान को दी गई है मंजूरी। स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। नई स्ट्रीट लाइट के लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। दीपावली से पहले यह समस्या दूर होगी।
पंकज कुमार ङ्क्षसह, अपर नगर आयुक्त तृतीय