नहीं होगी होली पर बसों की किल्लत, आज से अतिरिक्त फेरे शुरू
मेरठ (ब्यूरो)। होली पर यात्रियों को लाने ले जाने के लिए 13 मार्च से मेरठ से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, बिजनौर, दिल्ली, शामली, बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे लगवाए जाएंगे। इस दौरान यदि बस अड्डे पर किसी भी स्टेशन पर सीधे जाने वाले 30 या उससे अधिक यात्री मौजूद होंगे तो तुरंत बस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बस डिपो पर ही कंट्रोल रुम शुरू किया जा रहा है। यहां से सोहराबगेट, भैंसाली, गढ़, बागपत, बड़ौत बस अड्डों का संचालन नियंत्रित किया जाएगा।
मिलेगी प्रोत्साहन राशि
होली पर बसों की उपलब्धता के लिए चालक परिचालकों की छुट्टïी कैंसिल कर दी गई हैं। इसके बदले में कोई चालक, परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके तहत यादि को चालक परिचालक 10 दिन तक लगातार औसतन 3000 किलोमीटर की ड्यटी करेगा तो उसे चार हजार रुपये होली प्रोत्साहन दिया जाएगा। वहीं 9 दिन तक प्रतिदिन औसतन 2700 किलोमीटर चलने पर 2700 रुपये दिए जाएंगे। संविदा चालक परिचालक निर्धारित किलोमीटर से अधिक चलेंगे तो उन्हें 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 10 और नौ दिनों तक लगातार ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कर्मचारियों को भी क्रमश: 1200 और 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
13 से 22 मार्च तक होली स्पेशल व्यवस्था को लागू किया गया है। अतिरिक्त बसो के साथ अतिरिक्त राउंड बसों का संचालन किया जाएगा। कंट्रोल रूम से सभी रूटों पर बसो की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा।
केके शर्मा, आरएम