बसों में सीट के लिए जूझती रहीं बहनें
रोडवेज बस अड्डे पर सीट को लेकर रही मारामारी
सुबह से रही भीड़भाड़, कोरोना की गाइडलाइन हुई बेमानी Meerut। रक्षाबंधन पर एक ओर समूचे शहर में जाम से लोग जूझते रहे तो वहीं रोडवेज बस अड्डे पर यात्री उमड़ पड़े। हालांकि, प्रदेश सरकार ने बहनों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का गिफ्ट दिया था। इस कारण भी सुबह से ही भैसाली और सोहराब गेट बस अड्डे पर भीड़ जुटी रही। सोशल डिस्टेंसिंग बेमानी त्योहार की रौनक के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी बेमानी साबित हो गई। बसों में सीट को लेकर मारामारी मची रही। फ्री के चक्कर में भीड़रक्षाबंधन के दिन बसों में फ्री यात्रा के कारण बस अड्डे पर महिलाओं की भीड़ रही। हर रूट पर रोडवेज ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन फिर भी यात्रियों के बीच मारामारी रही। नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, गजरौला, शामली, बागपत जाने वाली बसों में सबसे अधिक भीड़ रही।