इंडस्ट्रियल एरिया के लिए प्लानिंग है, बजट है, लेकिन डेवलपमेंट गायब हैै!
मेरठ (ब्यूरो)। शहर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र मोहकमपुर की सूरत बदलने के लिए बार-बार प्लानिंग बनती है। बजट फाइनल होता है। मगर पता नहीं हर बार प्लानिंग में कौन-सी कमी रह जाती है कि विकास नहीं हो पाता। यकीन नहीं आ रहा तो मैैं आपको बता दूं कि बीते वर्ष मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र के विकास को नगर निगम ने केवल लंबी-चौड़ी प्लानिंग बनाई थी बल्कि 26 करोड़ का बजट भी पास किया था। इस बजट में 7.41 करोड़ खर्च कर दिल्ली रोड किनारे 3800 मीटर लंबे नाले का निर्माण और कुछ सड़कों पर पैच वर्क कराने के बाद काम बीच में ही बंद कर दिया गया। इस बार फिर मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में नाले और सड़कों के निर्माण की प्लानिंग बनी है लेकिन इस बार कमान यूपीसीडा के हाथ में है।
फैक्ट्स एक नजर में
अटल योजना के तहत 26 करोड़ की लागत से सड़कों और नालों का निर्माण कराने की योजना।
नगर निगम ने 7.41 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली रोड किनारे 3800 मीटर लंबे नाले का निर्माण शुरू किया था जो आज भी अधूरा है।
साल 2021 में औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए प्लान बनाया गया था। इसके लिए 6.5 करोड का बजट भी फाइनल किया गया था। इस बजट से औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क निर्माण, नाला निर्माण आदि का काम प्रस्तावित किया गया था, जो आज तक अधूरा पड़ा है। यह हैं औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएंमोहकमपुर, उद्योगपुरम, स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, साईंपुरम में सड़कों की हालत जर्जर। बरसात के सीजन में साईंपुरम, मोहकमपुर और स्पोट््र्स कांप्लेक्स औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या आम बात हो गई है।
इन आद्योगिक क्षेत्रों से जल निकासी के लिए बनाया गया सालों पुराने नाले का लेवल मेन दिल्ली रोड के नाले से नीचे है। मगर इसकी वजह से बरसात में पानी बैक होकर इंडस्ट्रीयल एरिया में ही भर जाता है। पिछले साल के यह काम अधूरे
मोहकमपुर में एसके वेङ्क्षल्डग वाली गली से एके इंडस्ट्रीज तक आरसीसी नाले का निर्माण। मोहकमपुर में इंडियन गैस से मेवला फ्लाई ओवर तक दोनों तरफ आरसीसी नाला, सड़क व साइड पटरी का निर्माण।
परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों पर पेंच वर्क व नाला निर्माण।
स्पोट््र्स कांपलेक्स औद्योगिक क्षेत्र में नेशनल कूकर से जीबी स्पोट््र्स तक नाला निर्माण।
इंदिरापुरम में नाली और डेंस की सड़क का निर्माण। मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में फेस-1 में सड़क और नाले का निर्माण। उद्योगपुरम औद्योगिक डी-60 स्टीलिंग स्पोर्ट तक सड़क और नाले का निर्माण।
दिल्ली रोड पर मोहकमपुर सरस्वती औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली का निर्माण। दिल्ली रोड स्थित गौशाला से डीएन पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास नाले और सड़क का निर्माण। मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में फेस-1 में जय दुर्गा प्रॉपर्टी से न्यू शंभू नगर गेट तक सड़क निर्माण। मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 एसके वेल्डिंग गली सहित तीन जगह पर सड़क नाले का निर्माण।
परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में अब सड़क, नाले या नाली का निर्माण यूपीसीडा द्वारा कराया जाएगा। इससे पहले नगर निगम भी करीब 7 करोड़ की लागत से सड़कों व नालों का निर्माण करा चुका है। उम्मीद है कि जल्द औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण होगा।
देवेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता, नगर नगर
सुमनेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, आईआईए औद्योगिक क्षेत्र की दशा सुधारने की मांग हमारे स्तर पर लगातार कई साल से हो रही है। खुद सांसद, विधायक, डीएम भी मोहकमपुर का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन हर बार समस्या आश्वासन तक सीमित रहती है।
अनुराग अग्रवाल, वाइस चेयरमैन, आईआईए