सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं, मेहनत करें
मेरठ। बुधवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कचहरी परिसर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत में एक करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता शशि भूषण उपाध्याय ने विद्यार्थियों को समय के अंतर्गत करियर का निर्माण बनाने के लिए परामर्श दिया और बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता निरंतर परिश्रम से ही सफलता निर्धारित होती है। रोजगार के विभिन्न अवसर करियर काउंसलर पीयूष अवतार ने कहा कि भारत में रोजगार के विभिन्न अवसर मौजूद हैं तथा समय-समय पर सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञप्ति संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली एवं विभिन्न राज्यों के लोक सेवा आयोग द्वारा रिक्तियां प्रकाशित होती रहती है। इस दौरान सेवायोजन विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से अवगत कराने के साथ ही एनसीएस व सेवायोजन पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। करियर संबंधी सवाल पूछे
कार्यशाला में मौजूद युवाओं ने करियर संबंधी प्रश्न पूछे जिसके उत्तरों से विद्यार्थी संतुष्ट नजर आए। इस कार्यशाला में 81 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। करियर काउंसलिंग की इस कार्यशाला में उदय वीर सिंह व मोहित कुमार सैनी का विशेष योगदान रहा।