श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रमों में छात्रों ने बांधा समां स्कूल ऑफ नर्सिंग-2024 के पास आउट स्टूडेंट्स के लिए हुआ विदाई समारोह।

मेरठ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ नर्सिंग-2024 में पास आउट स्टूडेंट्स के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसकी थीम कभी अलविदा ना कहना रही। इस दौरान संस्थान प्रबंधन एवं प्रशासन ने पास आउट नर्सिंग स्टूडेंट्स को भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय डिमांड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुडऩे का आवाहन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
इस अवसर पर नए स्टूडेंट्स ने सीनियर के सम्मान में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। समूह चेयरमैन सुधीर गिरि ने सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स को नए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ। कृष्णकांत दवे, नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ ऐना ऐरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

नई शिक्षा नीति को बताया
इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी मायाशंकर यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है। इसमें युवाओं को कई मौके मिलेंगे। नर्सिंग जैसा पुनीत एवं मानवीय सेवा जैसा कोई दूसरा प्रोफेशन नहीं है।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर निदेशक अकादमिक डॉ। राजेश सिंह, डॉ। मंजरी राणा, डॉ। मनीष शर्मा, डॉ। एस वाल्टर, संजीव कुमार, अनुषा कर्णवाल, रश्मि राणा, पूजा ऐरी, नीमा विष्ट, प्रतिभा, रीना नेगी, हरप्रीत कौर, अखिल कुमार, सुमनदीप, पूजा कुमारी, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive