रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं : डॉ. सुधीर गिरि
मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान कार्यक्रम हुआ। इस दौरान रक्तदान शिविर व मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी, युवाओं और किसानों के साथ-साथ टीचर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
400 यूनिट रक्तदान कियाइस मौके पर 400 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। संस्थान के विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल के ए-ब्लॉक में आयोजित रक्तदान शिविर एवं मेगा स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, जिलाधिकारी अमरोहा राजेश त्यागी, विधायक धनौरा राजीव तरारा, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, युवा मोर्चा अमरोहा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी आदि ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर एडीएम सुरेंद्र सिंह, एडीएम मायाशंकर, सीएमओ डॉ। एसपी सिंह, डिप्टी एसपी विजय राणा, क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी, प्रधान सलाहकार डॉ। वीपी एस अरोडा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। आईबी राजू, डॉ। नौशाद, डॉ। गरिमा भटनागर, डॉ। दिव्या गिरिधर, नीतू श्रीपाल, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, अखिल नायर, पोलिन, दीपक वर्मा, फरहीन, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ। अनुभूति, महामंत्री अभिनव कौशिक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।