गोल्ड की ज्वेलरी में भी राम नाम का ट्रेंड है
मेरठ ब्यूरो। दीपावली को महज एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। ऐसे में बाजारों में भी दीपावली की रंगत दिखनी शुरु हो गई है। खासतौर पर शहर के ज्वेलरी बाजार की रौनक काफी बढ़ गई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बार जीरो मेकिंग चार्ज, सिक्का ऑफर समेत डिस्काउंट ऑफर तक दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस बार बाजार में गोल्ड बाजार में भी भगवान राम का ट्रेंड छाया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए भगवान राम दरबार के पेंडेंट, सिक्के, श्री राम ब्रेसलेट जैसे कई गोल्ड आइटम की भरमार है। साथ ही इस बार गोल्ड के महंगे दाम के कारण लाइट वेट ज्वैलरी में भारी भरकम डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं।
रामलला के गोल्ड सिक्के
दीपावाली और धनतेरस को देखते हुए इस बार सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के सिक्कों पर रामलला की तस्वीर दिखाई दे रही हैं। रामलला वाले इस खास सिक्कों की इस बार बाजार में खासी डिमांड है। सोने के सिक्कों पर अयोध्या में विराजे रामलला की हूबहू तस्वीर को कारीगरोंं ने 18 से 24 कैरेट गोल्ड पर उकेरा है। इसके अलावा 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले चांदी के सिक्कों पर भी राम मंदिर और रामलला की तस्वीर उकेरी गई है। इन सिक्कों पर रामलला दरबार, भगवान श्री राम के पेंडेंट, ब्रेसलेट आदि के डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं।
वही,ं इस बार गोल्ड के बाजार में रोज गोल्ड, व्हाइट गोल्ड के साथ साथ कलर फुल ज्वैलरी के डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसमें सबसे अधिक डिमांड इटैलियन ज्वैलरी सेट की बनी हुई है। गोल्ड के अधिक दाम चलते महिला ग्राहक कम बजट की हल्की ज्वैलरी के फ्लॉवर डिजाइन अधिक पसंद कर रही हैं। डायमंड की भी डिमांड
इसके साथ ही डायमंड ज्वैलरी डिमांड में है। खासतौर पर डायमंड पेंडेंट की अच्छी डिमांड बनी हुई है। साथ ही अपने नाम के साथ मंगलसूत्र, गोल्ड पेंडेंट की डिमांड बाजार में है। वहीं साथ ही दीपावली पर ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर भी दुकानदार दे रहे हैं। निश्चित खरीदारी पर मेकिंग चार्ज पर 5 से 20 फीसदी छूट और गिफ्ट कूपन दिए जा रहे हैं।
सोने-चांदी के लक्ष्मी गणेश
वहीं, इस दीपावली पर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा समेत लोगों को उपहार देने के लिए चांदी की बनी तस्वीर बाजार में उपलब्ध है। दुकानदारों ने बताया कि दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी के सिक्कों की अधिक बिक्री होती है। इसको देखते हुए नामी ब्रांड के सिक्के और लक्ष्मी गणेश की मूर्ति मंगाई गई है। सभी आभूषणों पर उसकी बेहतर गुणवत्ता की मार्किंग है। जिसकी कोई भी ग्राहक जांच कर संतुष्ट हो जाता है।
----------
- मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष मेरठ बुलियन एसोसिएशन रोज गोल्ड के साथ इटैलियन ज्वैलरी डिजाइन इस बार काफी पसंद किए जा रहे हैं। साथ ही राम दरबार की बहुत अधिक डिमांड है। श्री राम के ज्वैलरी सेट भी काफी पसंद किए जा रहे हैं1
- आधार मांगलिक, भगत ज्वैलर्स दीपावली के लिए इस बार लाइट वेट ज्वैलरी पर ग्राहकों का मेन फोकस है। इसमें भी डायमंड इयर सेट, पेंडेंट अधिक पसंद किए जा रहे है। प्रत्येक डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर 5 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है गोल्ड ज्वैलरी पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट है।
- अभिषेक जैन, डायरेक्टर, तनिष्क ज्वैलर्स
वेडिंग कलेक्शन, लाइट वेट ज्वैलरी की अधिक डिमांड हैं। इसके साथ ही हमने हर 50 हजार की खरीद पर एक सोने का सिक्का दिया जा रहा है। साथ ही 25 हजार की खरीद पर एक लक्की ड्रा कूपन दिया जाएगा।
- गौरव जैन, जयंती ज्वैलर्स
- विवेक शेखर, मनोहर लाल सर्राफा