च्यवनप्राश चॉकलेट बार समेत कई तरह की टी और मिल्क तक की बढ़ी डिमांड करोड़ों की बिक्री बड़ों से लेकर बच्चे तक के लिए बाजार में उपलब्ध हैं उत्पाद।

मेरठ (ब्यूरो)। इंफ्लूएंजा, वायरल, खांसी-बुखार जैसी सीजनल बीमारियों से बचने के लिए लोगों का पूरा फोकस अब इम्यूनिटी बढ़ाने पर है। बाजार में इसके लिए कई तरह के उत्पाद भी उपलब्ध हो गए हैं। जिसमें च्यवनप्राश, चॉकलेट बार समेत कई तरह की टी और मिल्क तक शामिल है। कोरोना काल के बाद से ही इन उत्पादों की डिमांड भी बढ़ी हुई है। डॉक्टर्स का कहना है कि बीमारियों से बचाव के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना ही एकमात्र रास्ता है।

करोड़ों का हुआ बाजार
दवा व्यापारियों के अनुसार कोरोना काल के बाद से इम्यूनिटी बूस्टिंग बाजार में कई गुना की वृद्धि हुई है। पहले जहां बहुत सीमित उत्पाद ही उपलब्ध थे। वहीं, अब पूरा बाजार ऐसे उत्पादों से अट गया है। कारोबारियों के अनुसार जिले में सालाना 50 लाख से एक करोड़ रूपये तक के उत्पादों की ही बिक्री होती थी। लेकिन अब ये बाजार 15 से 20 करोड़ तक पहुंच चुका है।

बच्चों के लिए अलग प्रॉडक्ट
महिलाओं के साथ ही अब बाजार में बच्चों के लिए भी कई तरह के उत्पाद उपलब्ध है। इसमें हल्दी दूध, स्पेशल किड्स मिल्क, फ्लैवर्ड मिल्क, जिंजर मिल्क, 14 जड़ी बूटियों का मिक्स पाउडर, चॉकलेट बार, इम्यूनिटी बार, कुकिज आदि शामिल है। इनका प्रयोग हड्डियों को मजबूत करने, ग्रोथ को स्पोर्ट करने लिया किया जा रहा है।

इन प्रोडक्ट्स की बढ़ी मांग
विटामिन ए, विटामिन डी, जिंक- टेबलेट्स, कैप्सूल, ड्रॉप्स या पाउडर के रूप में

प्रोबायोटिक सप्लीमेंट्स- प्रोबायोटिक कैप्सूल या पाउडर

हर्बल टी और सप्लीमेंट्स- अदरक, हल्दी, और तुलसी की चाय (हर्बल एक्सट्रैक्ट्स, जैसे कि ईचिनेशिया या अश्वगंधा)

इम्यूनिटी बूस्टिंग फूड्स- ड्राईफ्र ट्स, सुपरफूड्स (जैसे चिया सीड्स, क्विनोआ)

फ्रू ट और वेजिटेबल जूस- संतरे, नींबू, गाजर के जूस

स्पेशल इम्यूनिटी बूस्टिंग पाउडर- ग्रीन स्मूथी मिक्स या इम्यूनिटी बूस्टर पाउडर

आर्गेनिक सप्लीमेंट्स- आयुर्वेदिक पाउडर (तुलसी, अश्वगंधा)

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इनका करें प्रयोग
विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ
संतरे
नींबू
अमरूद
किवी आदि

जिंक युक्त खाद्य पदार्थ
नट्स (जैसे बादाम, काजू)
चिया सीड्स
फली (दालें और बीन्स)

प्रोबायोटिक्स
दही
किमची सलाद
मसूर की दाल

जड़ी-बूटियां और मसाले
हल्दी
अदरक
तुलसी
लहसुन

एंटीऑक्सीडेंट्स
जामुन
ब्लूबेरी
पालक
गाजर

पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ
ओट्स
क्विनोआ
हरी सब्जियाँ

फिश और सी फूड
सामन
स्टीक (ट्यूना)

हर्बल चाय
अदरक चाय
तुलसी चाय
नींबू चाय

सप्लीमेंट्स
मल्टीविटामिन
विटामिन ए, सी, डी
ओमेगा-3 फैटी एसिड

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अब लोग काफी जागरूक हैं। बाजार में भी काफी उत्पाद है। इनकी डिमांड भी काफी है। बीते दो साल से इम्यूनिटी का बाजार डेवलप हो गया है।
रजनीश कौशल, महामंत्री, ड्रग एसोसिएशन

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काफी तरह की चीजें उपलब्ध है। बच्चों के लिए भी अलग-अलग उत्पादों की डिमांड है। बीमारियों से बचने के लिए लोग इन्हें खरीदते है। हर साल अक्टूबर में डिमांड बढ़ जाती है।
मनोज शर्मा, दवा कारोबारी

पहले सिर्फ एक तरह का च्यवनप्राश ही मिलता है। अब कई फ्लेवर में ये आ रहे हैं। लोगों की डिमांड भी काफी है। महिलाओं और बच्चों के लिए भी अब कई चीजें आ रही है।
मनोज अग्रवाल, दवा कारोबारी

Posted By: Inextlive