बीते दिनों से पीजी लेवल में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। मगर दो मेरिट के बावजूद सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों की 28 हजार सीटें भरना तो दूर कॉलेजों में एडमिशन के लाले पड़ गए हैैं। ऐसे में कॉलेजों व यूनिवर्सिटी द्वारा पहली ओपन मेरिट की तैयारी कर ली गई है।


मेरठ, (ब्यूरो)। सीसीएसयू में पीजी लेवल के एडमिशन के लिए 28 हजार 899 सीटें हैं। मगर अभी तक महज 10 हजार सीटें बामुश्किल भर पाई हंै। इनमें मेरठ के कॉलेजों की बात करें तो सीटों का चौथा हिस्सा भी नहीं भर पाया है। अब एक नवंबर को पहली ओपन मेरिट जारी की जाएगी। जिससे पीजी में एडमिशन बढऩे की उम्मीद सीसीएसयू और संबद्धित कॉलेजों द्वारा जताई जा रहा है।

भेज रहे रिमाइंडर
वहीं सीसीएसयू और संबद्धित कॉलेज स्टूडेंट्स को एसएमएस भेजकर ओपन मेरिट की जानकारी देने के साथ ही एडमिशन के लिए जागरुक कर रहे हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स को उनके द्वारा कराए गए रजिस्ट्रेशन वाले रिमाइंडर लिंक भी भेज रहे हैैं। कुछ कॉलेजों द्वारा स्टूडेंट्स को इस बार पीजी में जोड़े गए नए कोर्सेज की जानकारी भी दी जा रही है। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि इस बार पीजी के एडमिशन कम हो रहे हंै। मगर ओपन मेरिट एक नवंबर को आएगी, ऐसे में एडमिशन की संख्या बढ़ सकती है।

Posted By: Inextlive