कैंट के व्यापारियों ने उठाया कैंट की स्वच्छता पर सवाल
मेरठ ब्यूरो। इन दिनों कैंट बोर्ड की स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां जोरो पर है, आनी वाली रैंक में नम्बर वन पाने के लिए कैंट विभिन्न स्तर से अभियान चलाने के दावे कर रहा है, मेरठ कैंट एरिया को सुधारने के दावे भी किए जा रहे हैं। ऐसे में रक्षा मंत्रालय ने भी कैंट से इसपर तैयारियों की रिपोर्ट मांगी है, लेकिन दूसरी तरफ व्यापारियों ने कैंट की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कैंट को समस्याओं से लिखित पत्र के साथ बदहाली की तस्वीरें भी साझा की है। हकीकत में वैसे भी कैंट के हालात कुछ ठीक नहीं है जो कैंट की कुछ तस्वीरों से बयां हो रहे हैं, ऐसे में आखिर रक्षा मंत्रालय को कैंट कैसी रिपोर्ट देगा ये बड़ा सवाल बन गया है। कैंट देता है गलत रिपोर्ट, व्यापारियों ने उठाया सवाल
व्यापारियों ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा और उसमें जिक्र किया है कि हर बार कैंट अपनी बेहतर तस्वीरों को जारी कर बेहतर रैंकिंग हासिल कर लेता है, लेकिन हकीकत में यहां की तस्वीरें समस्याएं बता रही हैं जो जांच का मुद्दा है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय को इनकी कॉपी सौंपी गई है। सडक़ों से लेकर फुव्वारें है खराब
कैंट के आबूलेन, बेगमपुल सहित विभिन्न फुव्वारों को देखा जाए तो अधिकतर बंद ही पड़े है, वो भी बहुत गंदे हालात में है, उनपर कैंट को कोई ध्यान नहीं जा रहा है। कुछ तो टूटे हुए भी है। कूड़ेदान तक नहीं है नाले भी है गंदे कैंट में आबूलेन, बेगमपुल, बोम्बे बाजार सहित विभिन्न जगह पर लगे हुए करीब तीन सौ कूड़े दान है जो लगभग खराब है, और तो और वहां कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। यहीं नहीं बारिश का सीजन भी आधा निकल चुका है यहां नालों की सफाई तक नहीं हो पाई है। वॉशरूम के हालात भी है बदत्तर कैंट में बोम्बे बाजार, सदर बाजार व आबूलेन सहित रजबन आदि में बने हुए पब्लिक वॉशरूम के हालात बहुत ही खराब है, उनके नल टूट रहे हैं, वॉशवेसिन टूटे पड़े दीवारें गंदी हो रही है और टाइले भी टूटी पड़ी है इनको भी ठीक नहीं करवाया जा रहा है। वाटर एटीएम भी है ठप 21 वॉटर एटीएम जो ठप पड़े हुए है, गर्मी निकलने वाली है, केवल एक दो माह ही रह गए है लेकिन यह एटीएम तीन चार सालों से ठप पड़े हैं इनको ठीक नहीं करवाया जा रहा है नहीं चालू किया जा रहा है। व्यापारियों ने समस्याओं का सौंपा लेटर
रक्षा मंत्रालय को व्यापारियों ने भी इस संबंध में प्वाइंट बनाकर समस्याओं का लेटर भेजा है, इसके अलावा अभी शुक्रवार को सीईओ ने भी इस संबंध में समस्याओं का लेटर लिखा है, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। आखिर कैसे करेगा रिपोर्ट तैयार कैंट कैंट में इतनी समस्याएं है एक ओर तो व्यापारियों ने कैंट की समस्याएं भी रक्षा मंत्रालय को भेजी, वहीं दूसरी ओर कैंट अपनी रिपोर्ट बनाने में जुटा आखिर ऐसे में वो क्या रिपोर्ट देने वाला है ये भी सवाल है। सीईओ ज्योति कुमार का कहना है कि समस्याएं कुछ ही जिनको सॉल्व किया जाएगा, बाकी तो कैंट में बहुत सुधार हुए है अभियान भी लगातार चल रहे है बहुत कुछ अच्छा हैं उसको साझा करने की जरूरत है, रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सब भेजा जाएगा।
हमने इसको लेकर रक्षामंत्रालय को फोटो के साथ शिकायत की है, मांग की है कैंट जो रिपोर्ट देगा उसकी जांच भी की जाए। अमित बंसल, महामंत्री, सदर व्यापार मंडल कैंट में बहुत ही बुरे हालात है, इसको लेकर हमें रक्षामंत्रालय को लेटर लिखा है, कैंट हर बार रैंक के लिए केवल सही फोटो देता है। नरेंद्र, अध्यक्ष, आबूलेन व्यापार संघ
हकीकत बहुत ही बुरे हालात है, कैंट में सडक़ों से लेकर कूड़ेदान सभी के बहुत बुरे हालात है। नवीन गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ