कैंट की सड़कें ऐसी हैं कि हादसे हो जाते हैं चलते-चलते
मेरठ (ब्यूरो)। वैसे तो मेरठ कैंट में सड़कें चुस्त-दुरुस्त हैं। हरियाली भी है, ट्रैफिक की भी व्यवस्था ठीक है। बावजूद इसके, कुछ इलाके कैंट की इस सुखद कहानी पर बट्टा लगा रहे हैं। सदर बॉम्बे बाजार और शिव चौक इलाके की सड़क इतनी बदहाल है कि वाहन चालक हर समय परेशान रहते हैं। हालत यह है कि व्यापारी कई बार कैंट बोर्ड में सड़कों की बदहाली को उठा चुके हैं। समस्याओं को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अधिकारी हैं कि कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। खासतौर से कैंट एरिया के सदर में सड़कों का बुरा हाल है। इसके साथ माल रोड की सड़क भी टूटी-फूटी है। लिहाजा स्थानीय नागरिक कहते हैं पता नहीं पिछली दफा कब अच्छी सड़क हमने देखी थी।
परेशान होते हैं वाहन चालक
हालत यह है कि सदर बॉम्बे बाजार से शिव चौक इलाके की सड़क करीब तीन सौ मीटर की है। इस छोटे से पैच में कई गड्ढे हैं। इस कारण वाहन सवार हादसे का शिकार होते हैं। इसके साथ ही शिव चौक से वेस्ट एंड रोड की 700 मीटर की सड़क है। इन बदहाल सड़कों से लोग काली पलटन मंदिर और कई स्कूल में पहुंचते हैं। कैंट बोर्ड ने इन खराब सड़कों को बनाने में हो रही देरी का ठीकरा व्यापारियों पर फोड़ा है।
इस मामले में कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कुमार ने कहा कि हालत यह है कि इन जगहों के व्यापारी ही सड़क निर्माण का गैरमुनासिब विरोध करते हैं। दरअसल ये सड़कें एमईएस को बनानी हैं। एमईएस के ठेकेदार वहां काम करने गए थे, लेकिन व्यापारियों ने रात में सड़क बनाने की बात कहकर ठेकेदार को भगा दिया। वहीं, कैंट क्षेत्र की 700 मीटर लंबी सड़क में 100 से अधिक गड्ढे हैं। माल रोड और मवाना रोड को जोडऩे वाली इस रोड से हजारों की संख्या में वाहन सवार होकर खुद को जोखिम में डालकर गुजरते हें। व्यापारियों ने उठाए सवाल
बॉम्बे बाजार व शिव चौक के व्यापारियों ने कैंट बोर्ड के तर्क पर सवाल उठाए हैं, जिसमें यह कहा गया है कि व्यापारी ही सड़क निर्माण के विरोध में है। सदर व्यापार मंडल के महामंत्री अमित बंसल ने कहा कि व्यापारी तो ठेकेदार का पूरा सहयोग कर रहे हैं। आरोप निराधार हैं। सड़क को बनवाने के लिए वह अब तक कैंट विधायक अमित अग्रवाल और सीईओ की कई बार मुलाकात हो चुकी है।
बस आश्वासन मिलते हैं
व्यापारियों के अनुसार कई बार कैंट की सड़कों का मुद्दा उठाया है। पिछले 6 महीने से तो सड़क का हाल बेहाल है। शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। धानेश्वर चौक, सदर पुराना बाजार में आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं।
अमित बंसल, महामंत्री, सदर व्यापार मंडल हमने सड़कों के निर्माण के लिए सीईओ से सोमवार को मुलाकात करने की तैयारी की है। ताकि इनका सुधार हो सकें।
सुनील दुआ, अध्यक्ष, सदर व्यापार मंडल सड़कों को लेकर यहां बहुत परेशानी है, हम लोग तो कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं,लेकिन आश्वासन ही मिलता है।
नवीन गुप्ता, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ