मेरठ जेल में होगा पीएसी का पहरा
- जेलों में क्षमता से अधिक बंदी होने के चलते उठाया शासन ने कदम
- प्रमुख सचिव ग्रह के आदेश पर जेलों के बाहर लगाई जा रही है पीएसी Meerut : जेलों में हो रही आए घटनाओं का संज्ञान लेते हुए शासन ने जेलों पर पीएसी का पहरा लगाने की तैयारी की है। साथ ही पीएसी लगाने का एक बड़ा कारण यह भी है कि प्रदेश की सभी जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं। मेरठ जेल में बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पहले से भी पीएसी के जवान संभाल रहे हैं, लेकिन आगामी दिनों में और जवान लगाने की योजना है। इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। जेल में कैदी कुल बंदी 2400 बंदी क्षमता 1800 बागपत जेल बनने से पहले मेरठ जेल में थे कैदी 3300 बंदीरक्षकों का अभाव 127 की जरूरत 87 हैं तैनात 40 की कमीहोमगार्ड भी नहीं
90 की जरूरत 60 हैं तैनात 30 की है कमी क्या हैं हालात जेल में बंद हैं क्षमता से डेढ़ गुना कैदी जेल में प्रतिदिन आते हैं 20 से 25 कैदी बंदरक्षकों पर बढ़ता है अतिरिक्त दबाव कैदियों को संभालना हो जाता है मुश्किल2010 में जेल तोड़कर फरार भी हो गए थे 9 कैदी
वर्जन सभी जेलों में थोड़ी बहुत स्टाफ की कमी रहती है। स्टाफ पूरा करने के लिए शासन को पत्र लिख दिया गया है। जल्द ही रिक्त स्टाफ पूरा कर दिया जाएगा। -एसएचएम रिजवी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक