धूमधाम से निकली भगवान श्री आदिनाथ की पालकी यात्रा
मेरठ (ब्यूरो)। सकल जैन समाज फूलबाग कालोनी क्षेत्र समिति के तत्वावधान में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में श्री आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में पांचवीं भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। पालकी यात्रा में भक्तों ने भजनों पर नृत्य किया।
तिलक व माला से स्वागतकार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश जैन रितुराज व झंडा रोहणकर्ता विमल चंद जैन का स्वागत माला, पटका व तिलक से हुआ। पालकी यात्रा की बोली अध्यक्ष हेमंत जैन द्वारा कराई गई। सौधर्म इंद्र संजय जैन-अमोघ जैन, पालकी लेकर चलने के लिए इंद्र की बोली संजीव जैन, प्रशांत जैन, मोहित जैन, विनय जैन, हर्ष जैन, चवर ढुलाने के लिए शोभित जैन, आकर्ष जैन व कुबेर की बोली मंत्री नवीन जैन-नितिन जैन ने लेकर सौभाग्य प्राप्त किया। सभी पात्रों का तिलक व माला से स्वागत हुआ।
पालकी यात्रा मंदिर से शुरू
विमल चंद द्वारा जैन ध्वज फहराने के बाद पालकी यात्रा मंदिर से शुरू होकर नेहरू नगर गली नंबर एक, चार से होते हुए मेन रोड, गली नंबर तीन व दो से वापस मंदिर जी में पहुंचकर संपन्न हुई। पालकी यात्रा के मुख्य संयोजक पंकज जैन ने बताया कि जगह-जगह भक्तों ने आरती की व प्रभावना वितरण करके पुण्य अर्जन प्राप्त किया। मंदिर जी में श्री जी का अभिषेक होने के बाद यात्रा समाप्त हुई।
सायंकाल में समाज की ओर से 48 दीपकों के साथ श्री भक्तामंर महाअर्चना का पाठ किया गया। सामूहिक आरती के बाद राजेंद्र द्वारा शास्त्र सभा कराई गई। हेमंत जैन, मंयक जैन, नवीन जैन, रजत जैन, आर्जव जैन, शरद जैन व गौतम जैन का विशेष सहयोग रहा।