स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की परीक्षा शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा में बेहतरीन अंकों के साथ पास होने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास में जुट गया है. निगम इस परीक्षा में पास होने के लिए कितना प्रयासरत है.

मेरठ (ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की परीक्षा शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा में बेहतरीन अंकों के साथ पास होने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास में जुट गया है। निगम इस परीक्षा में पास होने के लिए कितना प्रयासरत है। इसकी रात गवाह बन चुकी है। शाम होते ही नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की टीम शहर में सफाई करने के लिए अलर्ट हो जाती है। निगम ने शहर को साफ-सुधरा बनाने के लिए दो शिफ्टों में सफाई व्यवस्था शुरू की है। शहर को साफ दिखाने के लिए नगर निगम शहर की गलियों, चौराहों और बाजारों की सफाई कर रहा है। रात्रिकालीन सफाई अभियान से बाजारों में टीम के साथ-साथ सफाई भी दिखाई देने लगी है।

हो रही दो टाइम सफाई
रात की टीम को विशेष तौर पर इस सर्वेक्षण के दौरान ही हर साल एक्टिव किया जाता है। मार्च में क्यूआईसी टीम शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण की हकीकत जानने कभी भी आ सकती है। ऐसे में नगर निगम अपने शहर को साफ दिखाने के लिए हर साल रात्रि कालीन सफाई शुरू कराता है। इस उद्देश्य से दोपहर बाद शाम के समय तक सड़कों व बाजारों में होने वाली गंदगी को रात में उठाना रहता है।

फोटो के लिए हो रही सफाई
दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था से संबंधित डाटा नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए तैयार करना है। इसमें सफाई व्यवस्था के लिए मशीनरी का उपयोग, सफाई कर्मचारियों की संख्या, सफाई कर्मचारियों की वेशभूषा, टाइमिंग, शिफ्ट आदि की जानकारी एकत्र कर फोटो अपलोड किए जाने हैं ताकि मेरठ की रैकिंग में सुधार हो सके।

चार घंटे चलाया जा रहा अभियान
रात्रि कालीन सफाई अभियान शहर के सभी वार्डों में रोजाना शाम सात बजे से 10 बजे तक चलाया जा रहा है। इस अभियान का प्रमुख टारगेट शहर के पार्क, बाजार और मंदिर के आसपास और सार्वजनिक स्थल हैं। इसके अलावा शहर के कूड़ेदान भी शाम के समय खाली कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही शहर में शाम के समय फॉगिंग भी शुरू कराई जा चुकी है।

फैक्ट-
- 90 वार्डों में शुरू हुई रात्रिकालीन सफाई
- 07 से 10 बजे तक चार घंटे हो रही रात्रिकालीन सफाई
- 12 सौ से अधिक कर्मचारी रात्रि सफाई में जुटे
- सुबह की शिफ्ट में सुबह आठ से दो बजे तक हो रही सफाई

वर्जन-
रात्रिकालीन सफाई के लिए सभी वार्ड के सुपरवाइजरों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि वह अपने अपने वार्ड में नियमित रात्रि सफाई कराएं और खुद उसका निरीक्षण कर फोटो रिकॉर्ड तैयार करें।
- अरुण खरखौदिया, जोनल सेनेट्री इंचार्ज

Posted By: Inextlive