पितृ पक्ष में खरीददारी के लिए तैयार हुए बाजार दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने आठ दिवसीय कैंपेन की शुरूआत की।

मेरठ (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन की आहट से मार्केट में गहमागहमी बढ़ गई है। हालांकि, इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है। फिर भी बाजारों की रौनक बढ़ रही है। वैसे यह मिथक ही है कि श्राद्ध पक्ष में खरीददारी नहीं करनी चाहिए, लेकिन विद्वानों का मानना है कि पितृ पक्ष में किसी भी तरह की नई खरीददारी की मनाही नहीं है। उनका कहना है कि ऐसी भ्रंतियों से बचना चाहिए। शहर के बाजारों की स्थिति को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आठ दिवसीय कैंपेन की शुरूआत कर रहा है।

पितृ भी प्रसन्न होंगे
विद्वानों का कहना है कि श्राद्ध पक्ष में पितृ प्रसन्न होते हैं। ऐसे में खरीदारी की बिल्कुल मनाही नहीं है। ये पितरों को प्रसन्न करने वाले दिन हैं। इसलिए जब आप कोई खरीददारी करते हैं। तो पितृ खुश होते हैं। ऐसे में इन दिनों गारमेंट से लेकर कार-बाइक और गहनों की खरीदारी पर बंपर छूट मिलने वाली है। इस कैंपेन में शहर के प्रमुख बाजारों और ऑफर्स की जानकारी देंगे।

खरीददारी का निषेध नहीं
बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष डा। भारत भूषण चौबे ने बताया कि सनातन संस्कृति में पितृ पक्ष हमारे पूर्वजों को समर्पित है। उनके प्रति कृतज्ञ्यता और आस्था जताते हुए उनकी मुक्ति की कामना की जाती है। इस एक पखवाड़े हमारे जो भी कार्य हों वह पूर्वजों के प्रति समर्पित हों। शास्त्रों में किसी प्रकार की खरीददारी के निषेध का कोई उल्लेख नहीं है।

गहनों पर छूट का ऑफर
पितृ पक्ष में खरीदारी के माहौल को देखते हुए ज्वैलरी बाजार सजकर डिस्काउंट ऑफर्स के साथ तैयार हो चुका है। एडवांस बुकिंग से लेकर मेकिंग चार्ज में बंपर डिस्काउंट तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। कोई दो तो कोई 10 प्रतिशत तक की छूट पूरे पितृ पक्ष में देगा। डायमंड की मेकिंग पर 25 से 30 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया जा रहा है।

कपड़ों की खरीददारी करें
रेडीमेड गारमेंट से जुड़े व्यापारियों के अनुसार पितृ हमेशा अपने परिवार को फलते-फूलते देखना चाहते हैं। इसलिए पितृपक्ष में खरीददारी करना चाहिए। श्राद्ध पक्ष में कपड़ों का कारोबार बढ़ जाता है। इन दिनों में ग्राहक विशेष तौर पर खरीददारी करते हैं। गारमेंट बाजार भी डिस्काउंट ऑफर्स के साथ तैयार हैं।

कार और बाइक पर छूट
वहीं वाहन डीलर्स की मानें तो पितृ पक्ष में वाहनों पर बंपर छूट दी जा रही है। 20 हजार एक्सचेंज ऑफर्स से लेकर कम से कम 30 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर विभिन्न गाडिय़ों के मॉडल पर दिए जा रहे हैं। इतना ही नही टू व्हीलर पर आकर्षक लोन ऑफर से लेकर जीरो डाउन पेमेंट तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा एक अक्टूबर से नए ऑफर की घोषणा भी होने की भी उम्मीद है।

ऑफर्स की भरमार
वहीं पितृ पक्ष के बाद नवरात्र और फिर दीपावली के बाजार को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक्स का बाजार अभी से गर्म होने लगा है। बाजार में टीवी, एलईडी, फ्रिज, एसी, ओवन आदि पर डिस्काउंट ऑफर्स आना शुरु हो गए हैं। ऑनलाइन बाजार को तोडऩे के लिए ऑन काउंटर ऑफर्स में फ्री गिफ्ट वाउचर तक दिए जा रहे हैं।

पितृ पक्ष में सोने के गहनों की मेकिंग पर डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। पितृ पक्ष में भी जमकर व्यापार होता है। इसके लिए व्यापारी तैयार हैं।
विजय आनंद अग्रवाल, सराफा कारोबारी

पितृ पक्ष में वस्त्रों की खरीदारी में कोई बुराई नहीं है। पितरों का आशीर्वाद ही तो है, जो हम खरीदारी करने के लायक हैं। मांगलिक कार्यों के लिए भले खरीदारी कम हो जाती हो, लेकिन सामान्य रूप खरीदारी चलती रहती है।
आशु शर्मा, व्यापारी नेता

पितृ पक्ष में खरीददारी करना किसी भी लिहाज से अनुचित नहीं है। इन दिनों घर में नया सामान आने पर पितृ भी खुश होते हैं। उनको याद करके खरीददारी करने में कोई बुराई नहीं है।
अमित अग्रवाल, कपड़ा व्यापारी

Posted By: Inextlive