Meerut : अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले मेरठी स्पीडस्टर को आईपीएल के डंक ने डस लिया है. बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया से प्रवीण कुमार को बाहर कर दिया गया. पीके के आईपीएल 2012 में प्रदर्शन को इसका कारण माना जा रहा है. पांच आईपीएल खेल चुके पीके ने आईपीएल पांच में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है.

खराब रहा प्रदर्शन
प्रवीण कुमार आईपीएल सीजन चार और पांच में किंग्स इलेविन पंजाब की ओर से खेलते आए हैं। जिसमें पीके ने पांचवे सीजन में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। आईपीएल चार में जहां पीके ने 34.50 के औसत से 10 विकेट लिए थे, तो आईपीएल-5 में पीके ने 48.22 के औसत से मात्र 9 विकेट चटकाए। जाहिर है आईपीएल पांच में अपनी सटीक गेंदबाजी के बावजूद मेरठी स्पीडस्टर विकेट को तरसता दिखा। खास बात ये है कि पीके ने इस सीजन में सबसे अधिक 16 मैच भी खेले।

यादगार क्षण
पहले तीन सीजन बैंगलोर रॉयल चैंलेंज की ओर से खेलते आए हैं। जिसमें पीके ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इसमें पीके द्वारा ली गई हैट्रिक भी शामिल हैं। इन तीन सीजनों की अगर तुलना करें तो पीके ने पहले सीजन में 33.27 के औसत से 11 विकेट लिए, दूसरे सीजन में पीके ने 30.30 के औसत से 13 विकेट चटकाए। वहीं तीसरे सीजन में पीके ने 38 के औसत से 10 विकेट लिए।

अब उम्मीद टी-20 वल्र्ड कप से
वल्र्ड कप 2011 की चैंपियन टीम में शामिल होने का मौका गंवा चुके प्रवीण कुमार के पास अब सिंतबर माह में श्रीलंका में ही होने वाले टी-20 वल्र्डकप में जगह बनाना चुनौती होगी। अब देखने वाली बात ये है कि आगामी श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया के कुछ गेंदबाज असफल रहे, जिससे टी-20 वल्र्डकप में पीके को मौका दिया जा सके।

Posted By: Inextlive