सवा साल बीत गया न 2617 आवेदकों को प्लाट दिया न पैसे लौटाए 28 करोड़ रुपये के लिए आवास विकास के चक्कर काट रहे हैैं आवेदक।

मेरठ (ब्यूरो)। बात मई 2021 की है। जब जागृति विहार स्थित सामुदायिक केंद्र में आवास विकास ने 307 भूखंड़ों के लिए आवंटन प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। हजारों की संख्या में लोगों ने आवेदन कर एडवांस जमा किया। लेकिन लाटरी प्रक्रिया में 2617 आवेदक आवंटन से वंचित रह गए। तीन माह तक आवेदकों ने इंतजार किया लेकिन नियमानुसार उनका इंवेस्ट किया हुआ पैसा वापस नहीं मिला। धीरे-धीरे सवा साल बीत गए हैैं और आवेदक बस आवास विकास के चक्कर काट रहे हैैं। एक आंकड़े के मुताबिक 2617 आवेदकों का 28 करोड़ रुपये आवास विकास के पास अटका हुआ है।

सवा साल से इंतजार
गौरतलब है कि आवास विकास की योजना में आवास या भूखंड लेने के लिए आवंटियों को लाटरी प्रक्रिया में शामिल होना पड़ता है। इसके लिए आवेदक को डेढ़ लाख से सवा तीन लाख रुपये तक की बुकिंग राशि आवास विकास के खाते में जमा करानी पड़ती है। नियम के अनुसार यदि आवंटी की आवास या भवन की लॉटरी नहीं खुलती तो नियमानुसार तीन माह के भीतर आवेदक का जमा पैसा वापस मिल जाता है। लेकिन करीब सवा साल से आवास विकास की आवंटन प्रक्रिया तो हो रही है लेकिन आवंटियों का जमा पैसा वापस नहीं मिल रहा है।

307 भूखंडों का आवंटन
मई 2021 में करीब 307 भूखंडों के लिए आवंटन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इस आवंटन प्रक्रिया के तहत हुई एडवांस बुकिंग के तौर पर करीब 28 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई थी। आवंटन प्रक्रिया में बैंक में जमा हुई रकम ब्याज के साथ बढ़कर अब करीब 30 करोड़ से अधिक हो चुकी है। लेकिन सवा साल से आवंटियों का पैसा वापस नहीं मिल रहा है। आवंटन राशि के लिए 2617 आवंटी लंबे समय से आवास विकास के चक्कर काट रहे हैं।

यह है एडवांस बुकिंग राशि का नियम
300 वर्गमीटर के लिए- 3.30 लाख रुपये
200 वर्गमीटर के लिए- 2.20 लाख रुपये
264 वर्गमीटर के लिए- 2.90 लाख रुपये
136 वर्गमीटर के लिए- 1.50 लाख रुपये
127 वर्गमीटर के लिए- 1.40 लाख रुपये

भूखंड आवंटन प्रक्रिया में पैसा जमा हुए साल भर से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक पैसा वापस नहीं किया गया है। कई बार इस संबंध में आवास विकास कार्यालय में प्रार्थना पत्र दे चुके हैैं।
एक आवंटी

जागृति विहार स्थित सामुदायिक केंद्र में आवंटन प्रक्रिया आयोजित की गई थी, भूखंड का आवंटन नहीं हुआ लेकिन जमा राशि अभी तक वापस नहीं की गई है।
एक आवंटी

मई 2021 में आवास विकास की आवंटन प्रक्रिया में पैसा जमा किया गया था। आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भूखंड आवंटित नहीं हुआ। लेकिन अभी तक जमा किया पैसा वापस नहीं किया गया है।
एक आवंटी

आवेदकों की रकम वापस दिलाने की कवायद चल रही है बैंक अधिकारियों से बात हो चुकी है। जल्द पैसा आवेदकों के खाते समें वापस आ जाएगा।
केशव राम, संपत्ति अधिकारी

Posted By: Inextlive